ऐसे ही लोग मुझे दूसरा लालू यादव नहीं कहते,बेगूसराय में तेजप्रताप का बड़ा बयान:, कहा- ...उन लोगों को जो करना है करते रहें
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने बेगूसराय में आयोजित जनसंवाद सभा में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने खुद को दूसरा लालू यादव बताते हुए कहा कि वे एसी गाड़ी में चलने वाले नेता नहीं हैं, बल्कि गांव की पगडंडी पकड़कर जनता से सीधा जुड़ना चाहते हैं।तेजप्रताप यादव ने इशारों में अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा— लोग एसी गाड़ी में चलते हैं,हम गांव...

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने बेगूसराय में आयोजित जनसंवाद सभा में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने खुद को दूसरा लालू यादव बताते हुए कहा कि वे एसी गाड़ी में चलने वाले नेता नहीं हैं, बल्कि गांव की पगडंडी पकड़कर जनता से सीधा जुड़ना चाहते हैं।तेजप्रताप यादव ने इशारों में अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा— लोग एसी गाड़ी में चलते हैं,हम गांव की पगडंडी पकड़ेंगे।
https://x.com/TejYadav14/status/1959228913248559296
भारी भीड़ और लालू अंदाज
बता दें कि बेगूसराय के नौला पंचायत के गाड़ा गांव में तेज प्रताप यादव ने जन संवाद सभा में हजारों लोगों को संबोधित किया। युवाओं की चमकती आंखें, महिलाओं का उत्साह और बुजुर्गों का आशीर्वाद… यह नजारा किसी सियासी रणबांकुरे की ताकत को बयां कर रहा था। वहीं तेज प्रताप ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर लिखा, जनता जनार्दन के इस प्यार के लिए सदा आभारी रहूंगा। बता दें कि तेजप्रताप बेहद सधे अंदाज में टिप्पणी कर रहे हैं, लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और कई बार तो वह भारी भीड़ के बीच अपनी गाड़ी की छत पर सवार हो जाते हैं और अपने पिता लालू यादव के अंदाज में लोगों से सीधा संवाद करते हैं।
उन लोगों को जो करना है करते रहें
दरअसल तेजप्रताप यादव ने शनिवार को बेगूसराय के गारा पंचायत में आयोजित जनसंवाद राजद सुप्रीमो लालू यादव के अंदाज में संबोधित किया। कहा कि बहुत लोग एसी गाड़ी में चलते हैं, हम जमीनी नेता हैं। तेजस्वी जी और राहुल जी अपनी यात्रा निकाले हैं वह ठीक है लेकिन हम गांव की पगडंडी को पकड़ना चाहते हैं। मुझे जमीनी नेता बनना है। उन लोगों को जो करना है करते रहें।
नीतीश कुमार पर हमला
तेजप्रताप ने महुआ मेडिकल कॉलेज का मुद्दा उठाते हुए कहा कि महुआ में मेडिकल कॉलेज देने की बात आई तो नीतीश कुमार ने इनकार कर दिया। हमने कहा कि कैबिनेट छोड़ देंगे लेकिन मेडिकल कॉलेज लेकर रहेंगे। जब कैबिनेट की बैठक में सीएम से लड़ गये तो तेजस्वी यादव रोक रहे थे। बोले की बवाल हो जाएगा लेकिन उनकी बात भी नहीं माने। कह दिया कि आपको अभी सीखने की जरूरत है। तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई ही हैं और रहेंगे। ऐसे ही लोग मुझे दूसरा लालू यादव नहीं कहते हैं लेकिन मेरे साथ धोखा हुआ है।