चुनावी साल में नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन पर अब नहीं लगेगा ब्याज,लाखों छात्रों को राहत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लाखों युवाओं को राहत देते हुए एक ऐतिहासिक घोषणा की है। अब बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाले शिक्षा ऋण पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाएगा। सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा –"मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज....
                                मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लाखों युवाओं को राहत देते हुए एक ऐतिहासिक घोषणा की है। अब बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाले शिक्षा ऋण पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाएगा। सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा –"मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी।"
लगभग 4 लाख छात्रों को सीधा लाभ 
बता दें कि अब तक 2 लाख रुपये तक के शिक्षा ऋण को 60 मासिक किस्तों यानी 5 साल में चुकाने का प्रावधान था। इसे बढ़ाकर अब 84 मासिक किस्तें (7 साल) कर दिया गया है।वहीं 2 लाख से अधिक राशि वाले ऋण को, जो अब तक 7 साल में चुकाना होता था, उसे बढ़ाकर 120 मासिक किस्तें (10 साल) तक करने की सुविधा दी गई है। इस फैसले से फिलहाल लगभग 4 लाख छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा।            
बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल 
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 2016 को गांधी जयंती के अवसर पर की गई थी।इसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है, ताकि कोई भी युवा पैसों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई अधूरी न छोड़े। इस योजना का नारा है – "सभी के लिए शिक्षा"और अब ब्याज मुक्त ऋण के ऐलान के साथ यह योजना और भी मजबूत व प्रभावी हो गई है।








                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                




