दुर्गा पूजा 2025: पटना में डाकबंगला पंडाल में लगेगी 250 मूर्तियां, खास होगी लाइटिंग, पंडालों में बनेगा "स्वच्छता का कलश"

पटना में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। डाकबंगला चौराहा का पंडाल इस बार तमिलनाडु के बृहदीश्वर मंदिर की थीम पर बन रहा है। 80 फीट ऊंचा पंडाल, 250 मूर्तियां, भव्य LED लाइटिंग और जीरो वेस्ट अभियान इस बार के आकर्षण रहेंगे।.........

दुर्गा पूजा 2025: पटना में डाकबंगला पंडाल में लगेगी 250 मूर्तियां, खास होगी लाइटिंग, पंडालों में बनेगा "स्वच्छता का कलश"

राजधानी पटना में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। हर साल की तरह इस बार भी डाकबंगला चौराहा का पंडाल आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस साल पंडाल का निर्माण तमिलनाडु के तंजौर स्थित बृहदीश्वर मंदिर की थीम पर किया जा रहा है।डाकबंगला का यह पंडाल 80 फीट ऊंचा और 55 फीट चौड़ा होगा। पूरे पंडाल में करीब 250 देवी-देवताओं के स्वरूप की मूर्तियां लगाई जाएंगी। पंडाल निर्माण का काम बंगाल के 18 कारीगरों की टीम कर रही है, जो पिछले 6 महीनों से लगातार काम में जुटे हैं।

लाइटिंग का होगा खास आकर्षण
बता दें कि माता की प्रतिमा 20 फीट ऊंची होगी। इसके निर्माण में प्रयुक्त मिट्टी और जल हरिद्वार, ऋषिकेश, प्रयागराज, बनारस और हुगली से मंगाया गया है। वहीं, मां के श्रृंगार का सामान नौहाटी और वाराणसी से लाया जा रहा है।डाकबंगला चौराहे से लेकर कोतवाली तक इस बार चार विशाल LED द्वार बनाए जाएंगे, जिनकी ऊंचाई 57 फीट और चौड़ाई 35 फीट होगी। लाइटिंग के जरिए चार धाम, जगन्नाथ पुरी मंदिर और चाइना टेंपल को दिखाया जाएगा।

स्वच्छता पर विशेष फोकस
बच्चों के लिए भी खास इंतजाम होंगे, जैसे खरगोश और कछुए की दौड़, कौआ द्वारा घड़े में कंकड़ डालना, लोमड़ी और अंगूर की कहानी तथा भालू का बच्चा संग खेल—all LED लाइटिंग के माध्यम से प्रदर्शित होंगे।दुर्गा पूजा को लेकर पटना नगर निगम भी एक्टिव हो गया है। इस बार शहर में “जीरो वेस्ट पंडाल” बनाने का निर्देश दिया गया है। ऐसे पंडालों को निगम की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। सभी पंडालों में “स्वच्छता का कलश” बनाया जाएगा, जिसमें पूजा का कचरा इकट्ठा किया जाएगा और फिर निगम की गाड़ियां इसे संग्रह करेंगी।

 पटना नगर निगम की टीम एक्टिव
वहीं दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर पटना नगर निगम की टीम एक्टिव हो गई है। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि मेले के बाद शहर में कचरे की मात्रा बढ़ जाती है। इसलिए सभी 6 अंचलों — नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, बांकीपुर, अजीमाबाद और पटना सिटी — में रात के समय विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस बार का लक्ष्य है कि त्योहार को “कचरा-मुक्त” और “प्लास्टिक-मुक्त” बनाया जाए।