बिहार में VIP गाड़ियों को बड़ी राहत! अब बिना रुके पार होगा हर टोल प्लाज़ा, परिवहन विभाग ने शुरू की नई व्यवस्था

बिहार सरकार ने सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और अन्य वीवीआईपी की सरकारी गाड़ियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। अब इन वाहनों को राज्य के किसी भी टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। परिवहन विभाग ने ऐसे सभी पात्र वाहनों को ‘एक्सेम्प्टेड फास्टैग’ यानी छूट वाला फास्टैग उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज कर दी है।परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने सभी संबंधित वीवीआईपी को पत्र लिखकर अपनी सरकारी.....

बिहार में VIP गाड़ियों को बड़ी राहत! अब बिना रुके पार होगा हर टोल प्लाज़ा, परिवहन विभाग ने शुरू की नई व्यवस्था

बिहार सरकार ने सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और अन्य वीवीआईपी की सरकारी गाड़ियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। अब इन वाहनों को राज्य के किसी भी टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। परिवहन विभाग ने ऐसे सभी पात्र वाहनों को ‘एक्सेम्प्टेड फास्टैग’ यानी छूट वाला फास्टैग उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज कर दी है।परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने सभी संबंधित वीवीआईपी को पत्र लिखकर अपनी सरकारी गाड़ियों को एनएचएआई के पोर्टल पर रजिस्टर कराने और एक्सेम्प्टेड फास्टैग लगवाने का अनुरोध किया है।

3 महीने में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
मंत्री ने स्पष्ट किया है कि भारत सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार सभी पात्र सरकारी वाहनों को अगले तीन महीनों के भीतर एनएचएआई के एक्सेम्प्शन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।राज्य के कई सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों की गाड़ियाँ पहले से ही इस व्यवस्था में शामिल हैं और बिना रुके टोल पार कर रही हैं।

महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में होती थी देरी
श्रवण कुमार ने बताया कि टोल प्लाजा पर वीवीआईपी वाहनों के रुकने से कई बार महत्वपूर्ण बैठकें और कार्यक्रम प्रभावित होते हैं। नई व्यवस्था से वीवीआईपी का समय बचेगा। यात्रा पूरी तरह निर्बाध होगी। मार्ग में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी। विभाग ने सभी पात्र वीवीआईपी को अलग-अलग पत्र भेजकर समय सीमा समाप्त होने से पहले प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है।

इन वीवीआईपी गाड़ियों को मिलती है टोल टैक्स से छूट
मुख्यमंत्री
लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा सभापति
लोकसभा में विपक्ष के नेता
सांसद और विधायक (सिर्फ सरकारी वाहन पर)
उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीश
राज्य के वर्तमान एवं पूर्व विधायक-विधान पार्षद
सभी मंत्री
बिहार विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष
पूर्व मुख्यमंत्री