शिक्षक भर्ती रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने बीपीएससी कार्यालय को घेरा, जमकर किया हंगामा
PATNA : बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट के बाद उस पर गड़बड़ी के कई आरोप लग रहे है. इस मामले को लेकर अब अभ्यर्थियों में आक्रोश भी दिखने लगा है. इधर, शिक्षक भर्ती रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए. सैकड़ों अभ्यर्थियों ने BPSC कार्यालय का घेराव किया है और जमकर हंगामा कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने मांग किया की रिजल्ट दोबारा जारी किया जाये नहीं तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.
बिहार में शिक्षकों की भर्ती के लिए करीब 1.70 लाख से अधिक बहाली निकाली गई. पिछले दिनों शिक्षक बहाली के लिए परीक्षा ली गई और उसका रिजल्ट भी जारी कर दिया गया. अब नवनियुक्त शिक्षकों की काफंसिलिंग का काम चल रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी दो नवंबर को नवनियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे. लेकिन इससे पहले शिक्षक बहाली में भारी गड़बड़ी के आरोप लगने लगे हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि, रिजल्ट में हुई. गड़बड़ी की जांच करने के बाद फिर से रिजल्ट जारी किया जाए. अभ्यर्थियों के हंगामे को लेकर बीपीएससी के बाहर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
वहीं, इस पूरे मामले पर अब सियासत भी गरमाने लगी है. NDA के मुख्य घटक दल लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ-साथ 'हम' संरक्षक जीतन राम मांझी ने रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाया है. चिराग पासवान का आरोप है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने बैकडोर यानी पिछले दरवाजे से लोगों को नौकरियां दी हैं. शिक्षक बहाली में भ्रष्टाचार हुआ है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU