गोपालगंज में शक्तिशाली पटाखा विस्फोट, स्कूटी पर सवार मासूम बच्ची और युवक की झुलसने से मौत

गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास अचानक हुए एक शक्तिशाली पटाखा विस्फोट के कारण स्कूटी पर सवार एक मासूम बच्ची सहित एक युवक  की झुलसने से मौत हो गई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे निकली चिंगारी से पास के दो झोपड़ी में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण लाखों रुपए के समान और नगदी...

गोपालगंज में शक्तिशाली पटाखा विस्फोट, स्कूटी पर सवार मासूम बच्ची और युवक की झुलसने से मौत

गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास अचानक हुए एक शक्तिशाली पटाखा विस्फोट के कारण स्कूटी पर सवार एक मासूम बच्ची सहित एक युवक  की झुलसने से मौत हो गई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे निकली चिंगारी से पास के दो झोपड़ी में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण लाखों रुपए के समान और नगदी जल गए। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। मृतकों की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज निवासी  लक्ष्मण सोनार के 32 वर्षीय बेटा मिथुन सोनार और अमित सोनी की 3 वर्षीय बेटी आरोही कुमारी के रूप में की है।

सदर अस्पताल में भर्ती कराया

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि ब्लास्ट से झुलसे मिथुन सोनार पटाखा लेकर स्कूटी पर सवार होकर अपनी भतीजी आरोही के साथ मीरगंज से गोपालगंज आ रहे थे लेकिन जैसे ही वह वृंदावन गांव पहुंचे  ही थे कि तभी एक तेज धमाका हुआ। धमाका की आवाज सुन आस पास के लोग पहुंचे और दोनों झुलसे लोगो को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।  जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। लेकिन दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए  गोरखपुर रेफर कर दिया लेकिन गोरखपुर जाने के दौरान रास्ते में ही दिनों की मौत हो गई।

पूरे  गांव में अफरा तफरी

अचानक हुए विस्फोट की वजह से पूरे  गांव में अफरा तफरी कि स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने कोशिश की गई लेकिन आग ने विकराल रूप लिया। जिसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई।  सूचना के बाद  फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

मुआवजा देने की मांग को लेकर हंगामा 

बीच सड़क पर स्कूटी ब्लास्ट की घटना के बाद इलाके के लोग हैरान हैं। अचानक सड़क पर पटाखा-बारूद विस्फोट की घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद दो परिवारों का आशियाना जल जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा देने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।

उचित मुआवजा देने का आश्वासन 

सूचना के बाद अंचलाधिकारी कुमारी रूपम शर्मा मौके पर पहुंची और लोगों समझा बुझा कर शांत कराया।  साथ ही उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया। बता दें कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पटाखा कैसे फटा और बाइक पर क्यों ले जाया जा रहा था। जांच पूरी होने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।

गोपालगंज से संवाददाता आशुतोष तिवारी की रिपोर्ट