बांका के एसपी ने 7 दारोगा को किया निलंबित, एक महिला सिपाही को नौकरी से किया बर्खास्त, जानिए वजह? 

बांका के एसपी ने 7 दारोगा को किया निलंबित, एक महिला सिपाही को नौकरी से किया बर्खास्त, जानिए वजह? 

BANKA : बिहार पुलिस मुख्यालय के तरफ से दुर्गा पूजा के लिए सभी पुलिसकर्मी की छुट्टी को रद्द कर दिया गया था. इस आदेश की अवहेलना किए जाने पर बांका के एसपी सत्यप्रकाश ने कड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने 7 दरोगा को निलंबित किया है. वही, एक महिला सिपाही को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है और अभी भी 9 सिपाहियों की जांच चल रही है. जिस पर भी एसपी सत्यप्रकाश सख्त फैसला ले सकते हैं.

 

आपको बता दे, बांका के एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने लापरवाह पुलिस सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. दुर्गा पूजा के दौरान विशेष ड्यूटी में तैनात किए गए, इन दारोगा को ड्यूटी से गायब पाया गया था. जब जांच के दौरान जब इन पुलिसकर्मियों की हकीकत सामने आयी तो एसपी ने अब सख्त एक्शन लिया है.

वही, एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने जौन थाना के दारोगा गुलशन कुमार, पुलिस लाइन में तैनात दारोगा मो. मकसूद, उदय कुमार, अलका कुमारी, आर्यन कुमार, कटोरिया थाने के दीपक सिंह और कृष्णा कुमार को सस्पेंड किया गया है. जबकि महिला सिपाही पूजा कुमारी को बर्खास्त किया गया है. बता दे कि, अब दिवाली और छठ त्योहार सामने है. एसपी की इस कार्रवाई को इन त्योहारों को लेकर सख्ती के रूप में देखा जा रहा है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU