Myanmar Earthquake:इंडिया की ओर से दी गई राहत सामग्री पहुंची म्यांमार, पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा-भारत हरसंभव मदद के लिए तैयार

भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने शुक्रवार को दक्षिण - पूर्व एशिया को हिलाकर रख दिया। म्यांमार में आए इस शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या शनिवार को 1,000 से अधिक हो गई है। इससे देश में हाहाकार मच गया है।  दूसरे सबसे बड़े शहर के पास आए भूकंप में ढही इमारतों के मलबे से शनिवार को और भी शव निकाले गए। लगातार आ रही भूकंप के झटकों ..

Myanmar Earthquake:इंडिया की ओर से दी गई राहत सामग्री पहुंची म्यांमार, पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा-भारत हरसंभव मदद के लिए तैयार
EARTHQUAKE IN MYANMAR

भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने शुक्रवार को दक्षिण - पूर्व एशिया को हिलाकर रख दिया। म्यांमार में आए इस शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या शनिवार को 1,000 से अधिक हो गई है। इससे देश में हाहाकार मच गया है।  दूसरे सबसे बड़े शहर के पास आए भूकंप में ढही इमारतों के मलबे से शनिवार को और भी शव निकाले गए। लगातार आ रही भूकंप के झटकों कि वजह से लोग दहशत में हैं। वहीं अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा है कि मौतों का आंकड़ा 10,000 तक पहुंच सकता है।

अब तक 1,002 लोग मृत पाए गए 

वहीं सैन्य नेतृत्व वाली सरकार ने एक बयान में कहा कि अब तक 1,002 लोग मृत पाए गए हैं और 2,376 अन्य घायल हैं, जबकि 30 अन्य लापता हैं। संख्या अभी भी बढ़ सकती है। सरकार ने कहा "विस्तृत आंकड़े अभी भी एकत्र किए जा रहे हैं।" शुक्रवार को दोपहर में भूकंप आया जिसका केंद्र मांडले से लगभग 17 किलोमीटर दूर था, जिसकी आबादी लगभग 15 लाख है।इसके बाद कई झटके आए जिनमें से एक की तीव्रता 6.4 मापी गई। इससे कई इलाकों में इमारतें ढह गईं, सड़कें उखड़ गईं, पुल ढह गए और एक बांध टूट गया।

शनिवार दोपहर 3:30 बजे फिर आया भूकंप 

इसी बीच म्यांमार में शनिवार दोपहर 3:30 बजे फिर भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई। एक के बाद एक मिल रहे झटकों की वजह से कई इलाकों में दहशत का माहौल बन गया। बता दें कि  शुक्रवार को 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद म्यांमार में 2 आफ्टरशॉक आए थे। इससे भारी तबाही हुई थी। भूकंप के झटके इतने शक्तिशाली थे कि केंद्र से सैंकड़ों किमी दूर बैंकॉक के कई इमारतें नष्ट हो गईं। 

भारत ने म्यांमार को राहत सामग्री की पहली खेप भेज दी

वहीं बता दें कि भूकंप के बाद भारत की ओर से दी गई राहत सामग्री म्यांमार पहुंच गई है। विमान यांगून में उतर चुका है और राहत सामग्री म्यांमार को सौंपी जा रही है। भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत यह राहत सामग्री पहुंचाई है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने म्यांमार की जनता सरकार के प्रमुख जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बातचीत की।  वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा-"म्यांमार में भूकंप से हुए नुकसान पर गहरा दुख है। भारत हरसंभव मदद के लिए तैयार है। प्रभावित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं।"