बिहार में बेखौफ अपराधी:22 साल के छात्र की सरेआम हत्या से कानून व्यवस्था बेनकाब,200 रुपए बने मौत की वजह
बिहार में अपराध बेलगाम होते जा रहे हैं। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब उन्हें न पुलिस का डर है और न ही कानून का। इसी कड़ी में राजधानी पटना से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दिनदहाड़े एक युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह वारदात न सिर्फ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि...
बिहार में अपराध बेलगाम होते जा रहे हैं। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब उन्हें न पुलिस का डर है और न ही कानून का। इसी कड़ी में राजधानी पटना से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दिनदहाड़े एक युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह वारदात न सिर्फ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि आम लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर डर भी पैदा करती है।
दिनदहाड़े सड़क पर हत्या, इलाके में दहशत
बता दें कि पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहियानगर में बेखौफ बदमाशों ने खुलेआम कानून को चुनौती दी है। नेक्टर अस्पताल के पास बदमाशों ने 22 वर्षीय युवक गौरव कुमार की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले गौरव को सड़क पर दौड़ाया, फिर जमीन पर पटक कर उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए।घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर मौजूद लोग सहम गए और पूरा इलाका सनसनी में डूब गया।
मामूली विवाद बना मौत की वजह
मृतक के भाई सौरव कुमार ने घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम MIG पार्क में गौरव ने एक युवक को सिगरेट लाने के लिए 200 रुपये दिए थे, लेकिन उसने पैसे वापस नहीं किए। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और बदमाशों ने गौरव के साथ मारपीट की।मारपीट के बाद गौरव लोहियानगर स्थित अपनी दुकान पहुंचा और परिवार को पूरी बात बताई। इलाज कराने के बाद भी बदमाशों की नीयत नहीं बदली। बुधवार की सुबह करीब 15 से 20 की संख्या में हथियारों से लैस बदमाश दुकान पर पहुंचे और गौरव पर हमला कर दिया।
परिवार के सामने की गई हत्या
सौरव के अनुसार, बदमाशों के हाथों में चाकू, फाइटर और लाठी-डंडे थे। जब परिवार ने बीच-बचाव की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। दुकान के गेट पर ही गौरव को चाकू से गोद दिया गया। गंभीर हालत में उसे नेक्टर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों का आरोप है कि घटना के दौरान वे लगातार डायल 112 पर कॉल करते रहे, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची। यदि पुलिस वक्त रहते पहुंच जाती, तो शायद गौरव की जान बचाई जा सकती थी।
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। पुलिस का दावा है कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है।मृतक गौरव कुमार लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के रामनगर हृदनबिगहा गांव का रहने वाला था। वह बीए पार्ट-1 का छात्र था और अपने पिता के साथ पटना में रह रहा था, जहां उसके पिता व्यवसाय करते हैं।बता दें कि राजधानी में दिनदहाड़े इस तरह की हत्या ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या अपराधियों के मन से कानून का डर खत्म हो चुका है? और क्या आम नागरिक अब भी खुद को सुरक्षित महसूस कर सकता है?













