पटना सिविल कोर्ट की सुरक्षा में बड़ी सेंध, हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हथियार के साथ घुसे बदमाशों ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे दी।जानकारी के मुताबिक, दो युवक हथियार के साथ सिविल कोर्ट पहुंचे थे। गेट पर नियमित चेकिंग के दौरान सुरक्षा में तैनात जवानों को संदेह हुआ, जिसके बाद तलाशी ली गई। इस दौरान एक बदमाश को पिस्टल के साथ मौके पर ही दबोच....

पटना सिविल कोर्ट की सुरक्षा में बड़ी सेंध, हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हथियार के साथ घुसे बदमाशों ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे दी।जानकारी के मुताबिक, दो युवक हथियार के साथ सिविल कोर्ट पहुंचे थे। गेट पर नियमित चेकिंग के दौरान सुरक्षा में तैनात जवानों को संदेह हुआ, जिसके बाद तलाशी ली गई। इस दौरान एक बदमाश को पिस्टल के साथ मौके पर ही दबोच लिया गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। 

 पकड़े गए आरोपी से गहन पूछताछ
हालात को संभालने के लिए टाउन डीएसपी-1 राजेश रंजन मौके पर पहुंचे और पकड़े गए आरोपी से गहन पूछताछ शुरू की गई। गेट पर तैनात ASI प्रमोद कुमार रजक ने बताया कि,सुबह करीब 11 बजे चेकिंग के दौरान दो युवकों पर शक हुआ। तलाशी लेने पर एक के पास हथियार मिला, जिसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।वहीं टाउन डीएसपी-1 राजेश रंजन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान पीयूष, निवासी हाजीपुर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा,
एक आरोपी फरार है। उसकी तलाश में STF, सेल और स्थानीय थाना पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। दोनों किस मंशा से कोर्ट पहुंचे थे और उनका टारगेट क्या था, इसकी जांच की जा रही है।

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया ...
वहीं इस घटना को लेकर पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि कोर्ट के एंट्री गेट पर चेकिंग के दौरान हथियार के साथ व्यक्ति पकड़ा गया है। उसके साथ एक और व्यक्ति है, जिसकी तलाश जारी है। अभी इनसे गहन पूछताछ होगा, उससे स्पष्ट हो जाएगा क्या करने आए थे। बता दें कि घटना के बाद सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और पूरे कैंपस में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।सवाल यह है कि जब अदालत जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान भी अपराधियों के निशाने पर हों, तो आम जनता खुद को कितना सुरक्षित महसूस करे? यह घटना एक बार फिर बिहार में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही है।