जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, जमीन के सर्वे को लेकर हुआ था विवाद
BEGUSARAI : बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा है. इसको लेकर अब खूनी खेल सामने आने लगा है. बेगूसराय में जमीन सर्वे के काम को लेकर भतीजे ने अपने ही चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इस हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. जमीन विवाद को लेकर हत्या की घटना से लोग दहशत में हैं. यह घटना बेगूसराय के बखरी थाना के महादेवचक गांव की है. जहां पर जमीन सर्वे के नापी के दौरान विवाद हो गया और भतीजे ने अपने 70 वर्षीय चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
वही, मृतक चाचा की पहचान सूर्य नारायण महतो के रूप में हुई है और आरोपी भतीजा की पहचान महेंद्र महतो के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, सूर्य नारायण महतो अपने घर में खाना खा रहे थे, तभी उनका भतीजा पहुंचा और जमीन सर्वे के लिए नापी में चलने की बात कही. जिसके बाद सूर्य नारायण महतो जमीन पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने भतीजा को कहा कि, इस जमीन में तीनों भाइयों का हिस्सा होगा. जिसपर भतीजा महेंद्र महतो और अन्य लोगों ने कहा कि, उस जमीन की जोत वह करते है, इसलिए दो भाइयों में ही बंटेगा. इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया. जिसका सूर्य नारायण महतो ने विरोध किया तो, उनके भतीजा ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.
जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को ही पुलिस फ़ौरन ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. वही, पुलिस अपनी छानबीन में जुट गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU