आदिवासी शख्स पर पेशाब करने वाले मामले में, MP पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया
पटना डेस्क : मध्यप्रदेश में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक शख्स दूसरे शख्स के चेहरे पर पेशाब कर रहा था. उस वायरल वीडियो के बाद MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस वाले को सख्त निर्देश दिया था. पेशाब करने वाले व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही थी. उसी मामले में MP पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि, आरोपी बीजेपी नेता और बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला है. वही, MP के सिंधी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटेल ने कहा कि, हमने आरोपी प्रवेश शुक्ला को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ चल रही है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जल्द की जाएगी.
बता दे, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला छुपने का कोशिश कर रहा था. लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस बहुत तेज हरकत में आई. मंगलवार की देर रात पुलिस ने प्रवेश शुक्ला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
वही, आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294, 504, धारा 3(1) (आर)(एस) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उस पर SC/ST एक्ट और NSA भी लगाया गया है. ऐसी मानसिकता वाले लोगों की ना कोई धर्म, जाति, और ना पार्टी होता है. वह सिर्फ एक अपराधी है. ऐसे अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. ताकि लोगों में यह खौफ बना रहे.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक