कटिहार हादसा: नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारी में जुटे मजदूरों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचला, मौत

बिहार के कटिहार जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे दो मजदूर शुक्रवार तड़के एनएच-31 पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह लगभग 4 बजे हुआ। कटिहार जिले के समेली इलाके में करीब 40 मजदूर सीएम के कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए थे। कुछ मजदूर हाइवे किनारे बांस का घेरा लगाने का काम कर रहे थे, ...

कटिहार हादसा: नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारी में जुटे मजदूरों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचला, मौत

बिहार के कटिहार जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे दो मजदूर शुक्रवार तड़के एनएच-31 पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह लगभग 4 बजे हुआ। कटिहार जिले के समेली इलाके में करीब 40 मजदूर सीएम के कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए थे। कुछ मजदूर हाइवे किनारे बांस का घेरा लगाने का काम कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें कुचल दिया।

हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। मृतक मजदूरों में से एक कटिहार और दूसरा हाजीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।हादसे के बाद साथी मजदूर और ग्रामीण गुस्से में आ गए। लोगों ने ट्रैक्टर और बांस का बल्ला लगाकर एनएच-31 को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग शुरू कर दी। लगभग दो घंटे तक सड़क पर यातायात ठप रहा।सूचना मिलते ही कुरसेला सीओ अनुपम, समेली सीओ और थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटवाया गया।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है। साथ ही, फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।बता दें कि यह हादसा बिहार में तेज़ रफ्तार और सड़क सुरक्षा की समस्या को उजागर करता है। प्रशासन और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।