नवरात्र पर पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, RAF,CRPF और CAPF की तैनाती,ड्रोन-CCTV से होगी निगरानी
आज शारदीय नवरात्र का पांचवां दिन है। खास बात यह है कि आज भी चतुर्थी तिथि विद्यमान है। पूरे 9 साल बाद ऐसा संयोग बना है जब चतुर्थी तिथि दो दिनों तक पड़ रही है। इस वजह से माता के चौथे स्वरूप माँ कुष्मांडा की आराधना दोनों दिन की जाएगी।ज्योतिष अनुसार, आज शुक्रवार को विशाखा नक्षत्र, रवियोग और सर्वार्थ सिद्धि योग का अद्भुत संयोग बन रहा है। मान्यता है कि माँ कुष्मांडा की उपासना से आधि-व्याधियों से मुक्ति, सुख-समृद्धि और उन्नति की प्राप्ति होती है। इसलिए लौकिक और परलौकिक उन्नति की कामना.......

आज शारदीय नवरात्र का पांचवां दिन है। खास बात यह है कि आज भी चतुर्थी तिथि विद्यमान है। पूरे 9 साल बाद ऐसा संयोग बना है जब चतुर्थी तिथि दो दिनों तक पड़ रही है। इस वजह से माता के चौथे स्वरूप माँ कुष्मांडा की आराधना दोनों दिन की जाएगी।ज्योतिष अनुसार, आज शुक्रवार को विशाखा नक्षत्र, रवियोग और सर्वार्थ सिद्धि योग का अद्भुत संयोग बन रहा है। मान्यता है कि माँ कुष्मांडा की उपासना से आधि-व्याधियों से मुक्ति, सुख-समृद्धि और उन्नति की प्राप्ति होती है। इसलिए लौकिक और परलौकिक उन्नति की कामना के लिए उनकी आराधना सर्वोत्तम मानी जाती है।
पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नवरात्र और आगामी चुनाव को देखते हुए राजधानी पटना में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी अलर्ट मोड पर हैं और शहर के संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त की जा रही है।पुलिस ने अपील की है कि लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अगर कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखे तो तुरंत नजदीकी पुलिस अधिकारी को सूचना दें।
सुरक्षा बलों की तैनाती
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस की 5 कंपनियां, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 1 कंपनी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 1 कंपनी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 16 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनके अलावा जिले में 2200 पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। कुल मिलाकर 7200 जवान सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। दरअसल बिहार में चुनाव को देखते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भीड़भाड़ और संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए ड्रोन और CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इसके लिए स्थायी और अस्थायी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। पुलिस को चौबीसों घंटे सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है।