पूर्णिया: दुर्गा प्रतिमा में तोड़फोड़ के बाद बवाल, भीड़ ने की आगजनी और तोड़फोड़

पूर्णिया जिले के मजगामा हाट में शुक्रवार को उस समय तनाव फैल गया जब मां दुर्गा की प्रतिमा में तोड़फोड़ की घटना सामने आई। घटना के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और भीड़ ने आगजनी के साथ-साथ कई दुकानों में तोड़फोड़ कर दी।प्रतिमा खंडित करने के आरोप में आक्रोशित भीड़ ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, लोगों ने उसके दोनों हाथ रस्सी से बांध...............

पूर्णिया: दुर्गा प्रतिमा में तोड़फोड़ के बाद बवाल, भीड़ ने की आगजनी और तोड़फोड़

पूर्णिया जिले के मजगामा हाट में शुक्रवार को उस समय तनाव फैल गया जब निर्माणाधीन मां दुर्गा की प्रतिमा में तोड़फोड़ की घटना सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और गुस्साए लोगों ने आगजनी और तोड़फोड़ की। हालात को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की है।

युवक पर तोड़फोड़ का आरोप
गांववालों ने एक युवक को प्रतिमा तोड़ने का आरोपी बताते हुए पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। लोगों ने उसके दोनों हाथ रस्सी से बांध दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस की माने तो  प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने प्रतिमा खंडित करने की बात कबूल की है, हालांकि उसने ऐसा क्यों किया यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल युवक से थाने में गहन पूछताछ की जा रही है।

घटना कैसे सामने आई
गांववालों के अनुसार, गुरुवार रात कुछ लोगों ने मंदिर परिसर से युवक को बाहर निकलते देखा था। सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो प्रतिमा खंडित पाई गई। इसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और हजारों लोग मंदिर परिसर के बाहर जमा हो गए।मजगामा पंचायत के मुखिया अबू जागीर ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि गांव में हमेशा सभी समुदाय आपसी भाईचारे के साथ रहते आए हैं। ऐसे में इस प्रकार की घटनाएं समाज को तोड़ने का काम करती हैं और किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।