पटना: TRE-4 शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, CM हाउस घेराव की कोशिश

बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) को लेकर एक बार फिर अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए हैं। शुक्रवार को पटना कॉलेज से बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स CM हाउस घेराव के लिए निकले हैं। हालात को देखते हुए पुलिस ने जेपी गोलंबर और डाकबंगला चौराहा पर बैरिकेडिंग कर दी और पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया। इस आंदोलन की अगुवाई छात्र नेता दिलीप कर रहे..............

पटना: TRE-4 शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, CM हाउस घेराव की कोशिश

बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) को लेकर एक बार फिर अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए हैं। शुक्रवार को पटना कॉलेज से बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स CM हाउस घेराव के लिए निकले हैं। हालात को देखते हुए पुलिस ने जेपी गोलंबर और डाकबंगला चौराहा पर बैरिकेडिंग कर दी और पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया। इस आंदोलन की अगुवाई छात्र नेता दिलीप कर रहे हैं।

अभ्यर्थियों का आरोप
कैंडिडेट्स का कहना है कि सरकार लगातार भर्ती प्रक्रिया में देरी कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि “सरकार ने पहले ऐलान किया था कि चौथे चरण में 1 लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली होगी, लेकिन अब सिर्फ 26 हज़ार पदों पर ही भर्ती की बात कही जा रही है। लाखों योग्य उम्मीदवार बेरोज़गार हैं और इतनी कम भर्ती से समस्या और गहरी होगी।”

पिछला टकराव
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 9 सितंबर को भी अभ्यर्थियों ने CM हाउस घेराव की कोशिश की थी। उस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हो गया था। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था। इसमें कई अभ्यर्थी घायल हुए और कुछ को हिरासत में भी लिया गया था। हालांकि देर रात सभी को छोड़ दिया गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वे शांतिपूर्वक अपनी मांग रख रहे थे, बावजूद इसके पुलिस ने उनके साथ अमानवीय बर्ताव किया।

शिक्षा मंत्री का बयान
दूसरी ओर, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का कहना है कि चौथे चरण की भर्ती में 26 हज़ार से अधिक पद शामिल होंगे। उन्होंने दावा किया कि पूरी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी। साथ ही मंत्री ने परीक्षा कार्यक्रम का भी ऐलान किया। TRE-4 परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी और परिणाम 20 से 26 जनवरी 2026 के बीच घोषित कर दिए जाएंगे। प्रदर्शन के मद्देनज़र राजधानी पटना में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बड़ी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।