पटना से सुपौल जा रही बस झंझारपुर में कंटेनर से टकराई, 6 घायल, यात्री बाल-बाल बचे

बिहार के  मधुबनी जिले के झंझारपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बिहार की राजधानी पटना से सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज जा रही एक यात्री बस शनिवार सुबह मधुबनी जिले के झंझारपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। देव ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस सुबह करीब 5 बजे एनएच 27 पर संग्राम पुल के पास आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना में लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कंटेनर के अचानक ब्रेक.....

पटना से सुपौल जा रही बस झंझारपुर में कंटेनर से टकराई, 6 घायल, यात्री बाल-बाल बचे

बिहार के  मधुबनी जिले के झंझारपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बिहार की राजधानी पटना से सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज जा रही एक यात्री बस शनिवार सुबह मधुबनी जिले के झंझारपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। देव ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस सुबह करीब 5 बजे एनएच 27 पर संग्राम पुल के पास आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना में लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कंटेनर के अचानक ब्रेक लगाने से यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।

किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं
घायल यात्रियों को झंझारपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बस का ड्राइवर और खलासी सुरक्षित हैं और किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।

ब्रेक लगाने का समय नहीं रहा
बस के खलासी का कहना है कि घटना उस समय हुई जब पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी ने कंटेनर को रोकने का प्रयास किया। कंटेनर रुकते ही पीछे से आ रही बस के लिए ब्रेक लगाने का समय नहीं रहा और बस उससे टकरा गई। खलासी ने आरोप लगाया कि 112 गाड़ी ने कंटेनर को वसूली के लिए रोका था और टक्कर के बाद मदद नहीं की।वहीं, अररिया संग्राम थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सभी घायल यात्रियों का इलाज कराकर उन्हें दूसरी बस के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर भेज दिया गया है।