तेजस्वी यादव का वार:,"डिप्टी CM की सोच घटिया"कहा-,राघोपुर की चिंता है तो प्रधानमंत्री खुद आकर चुनाव लड़ लें

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे एक आरजेडी नेता की हत्या ने बिहार की सियासत को हिला दिया है। इस वारदात पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बड़ा हमला बोला है।तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के उस बयान को—“हत्या से किसको फायदा होगा?”—शर्मनाक करार दिया। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम की सोच ही घटिया है और यही सत्ता में बैठे नेताओं की मानसिकता को उजागर करती है।तेजस्वी ने साफ.............

तेजस्वी यादव का वार:,"डिप्टी CM की सोच घटिया"कहा-,राघोपुर की चिंता है तो प्रधानमंत्री खुद आकर चुनाव लड़ लें

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे एक आरजेडी नेता की हत्या ने बिहार की सियासत को हिला दिया है। इस वारदात पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बड़ा हमला बोला है।तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के उस बयान को—“हत्या से किसको फायदा होगा?”—शर्मनाक करार दिया। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम की सोच ही घटिया है और यही सत्ता में बैठे नेताओं की मानसिकता को उजागर करती है।तेजस्वी ने साफ कहा—“अगर राघोपुर की इतनी ही चिंता है तो प्रधानमंत्री खुद आकर यहां से चुनाव लड़ लें। आखिरकार वही इनके आका हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त वे बिहार आते हैं, जुमलेबाजी करते हैं और फिर जनता को भूल जाते हैं।

नीतीश सरकार पर सीधा वार
तेजस्वी यादव ने बढ़ते अपराधों को लेकर नीतीश सरकार पर सीधा वार करते हुए कहा—“बिहार की सड़कों को लाल रंग से रंग दिया गया है। खगड़िया के अलौली विधायक के ड्राइवर की हत्या इसका ताजा उदाहरण है। अपराध की गाथा डिप्टी सीएम आवास से शुरू होकर पूरे राज्य में फैल रही है। भ्रष्टाचार में यह सरकार पूरी तरह डूबी हुई है।”तेजस्वी ने भाजपा और जेडीयू पर आरोप लगाया कि दोनों ही विपक्ष पर ठीकरा फोड़कर जिम्मेदारी से बचना चाहते हैं। जबकि हकीकत यह है कि अपराध और भ्रष्टाचार सत्ता के संरक्षण में पनप रहे हैं।

बिहार अधिकार यात्रा
वहीं कांग्रेस के एक हालिया वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए के पास अपने काम का हिसाब देने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वे मुद्दों को डायवर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही याद दिलाया कि भाजपा ने कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाकर बिहार का अपमान किया था, जिसे जनता भूली नहीं है।तेजस्वी ने ऐलान किया कि 16 सितंबर से उनकी “बिहार अधिकार यात्रा” एक बार फिर शुरू होगी। इस बार वे उन जिलों का दौरा करेंगे जो पिछली यात्रा में छूट गए थे। उन्होंने दावा किया कि जनता इस बार भाजपा और जेडीयू दोनों को करारा जवाब देगी।