धान रोपते दिखे तेज प्रताप यादव, शाहपुर में महिला किसानों से किया संवाद, चुनावी रणनीति या जमीनी जुड़ाव?
बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य की सियासत पूरी तरह गर्मा गई है। राजद नेता तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर खुद को जननेता के रूप में पेश करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। शनिवार को वे शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद यात्रा के दौरान खेतों में उतरकर महिला किसानों के साथ धान की रोपनी करते नजर आए।तेज प्रताप का यह नया अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे खेत में कीचड़ के बीच घुसकर महिला किसानों के साथ हाथ से धान की रोपनी करते....

बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य की सियासत पूरी तरह गर्मा गई है। राजद नेता तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर खुद को जननेता के रूप में पेश करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। शनिवार को वे शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद यात्रा के दौरान खेतों में उतरकर महिला किसानों के साथ धान की रोपनी करते नजर आए।तेज प्रताप का यह नया अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे खेत में कीचड़ के बीच घुसकर महिला किसानों के साथ हाथ से धान की रोपनी करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से उनकी समस्याएं और हाल-चाल भी पूछा।
तेज प्रताप ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए लिखा -आज जिला आरा के शाहपुर विधानसभा जन संवाद यात्रा के लिए जाने के क्रम में रास्ते में रुककर धान फसल की रोपनी करते हुए किसान महिलाओं से उनका हाल चाल जाना और साथ ही उनके साथ मैंने भी खेत में जाकर धान फसल की रोपनी किया। बता दें कि तेज प्रताप का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जनता से जुड़ने की कोशिश या चुनावी स्टंट?
बता दें कि तेज प्रताप यादव के इस अंदाज़ को कुछ लोग "धरती से जुड़ा नेता" कहकर सराह रहे हैं, वहीं कुछ इसे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल इमेज बिल्डिंग और सॉफ्ट पॉलिटिक्स की भी रणनीति मान रहे हैं।वहीं पीली टोपी में तेज प्रताप यादव का यह नया लुक भी लोगों का ध्यान खींच रहा है। पीली टोपी पहनकर तेज प्रताप ने इशारा कर दिया है कि अब वे न तो पुराने रंग में रहना चाहते हैं, न पुराने ढर्रे पर चलना