बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी बने भारत के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले पर्सनैलिटी, विराट–रोहित पीछे
भारत के बिहार से आने वाले 14 वर्षीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में लोकप्रियता के नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं। वैभव इस वर्ष भारत में सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किए जाने वाले पर्सनैलिटी बन गए हैं। वहीं, ग्लोबल सर्च लिस्ट में वे छठे स्थान पर रहे, जहां उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया।पिछले एक साल में वैभव सूर्यवंशी..........
भारत के बिहार से आने वाले 14 वर्षीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में लोकप्रियता के नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं। वैभव इस वर्ष भारत में सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किए जाने वाले पर्सनैलिटी बन गए हैं। वहीं, ग्लोबल सर्च लिस्ट में वे छठे स्थान पर रहे, जहां उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया।पिछले एक साल में वैभव सूर्यवंशी की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। IPL 2025, अंडर-19 क्रिकेट और टी-20 फॉर्मेट में उनके लगातार रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन ने उन्हें रातोंरात सुर्खियों में ला दिया।
कोहली–रोहित को छोड़ा पीछे
ध्यान देने वाली बात यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में शामिल हैं लेकिन टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनकी ऑनलाइन खोजों में कमी देखी गई। इसी बीच वैभव सूर्यवंशी ने सर्च लिस्ट में दोनों दिग्गजों को पछाड़ते हुए टॉप स्पॉट हासिल किया। बता दें कि साल 2025 में भारत में सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले क्रिकेट व्यक्तित्वों की सूची में न तो विराट कोहली थे और न ही रोहित शर्मा। इस सूची में शीर्ष पर रहा मात्र 14 साल का युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी, जिसने अपने प्रदर्शन और रिकॉर्ड ब्रेकिंग बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया।
राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था
बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने इस भरोसे को शानदार तरीके से पूरा किया। सूर्यवंशी ने सिर्फ सात मैचों में 252 रन बनाए और तेजी से क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गए। उनका सबसे यादगार प्रदर्शन गुजरात टाइटंस के खिलाफ आया, जहां उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक जड़ा, जो आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज़ शतक है । इस पारी में उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके लगाए, कुल 101 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई और स्ट्राइक रेट 205 से ज्यादा रहा। बता दें कि वैभव मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर से आते हैं। पिछले साल मात्र 14 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था। यह IPL इतिहास में सबसे कम उम्र में मिला कॉन्ट्रैक्ट है।













