पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 - खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते दिखे चेयरमैन संजीव मिश्रा

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 - खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते दिखे चेयरमैन संजीव मिश्रा

PURNEA : बिहार के पूर्णिया में पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 चल रहा है. इसको लेकर हर दिन अलग विधाओं में खेल प्रतियोगिता की जा रही है. आपको बता दे, पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में ये प्रतियोगिता आजोजन की जा रही है. चेयरमैन संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और राष्ट्रीय गान में हिस्सा लेकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए. इसके साथ ही खिलाड़ियों से विभिन्न खेलों की बारिकियों को जाना. उन्होंने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, स्वामी विवेकानंद कहते थे कि, उठो जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते.

प्रथम चरण के प्रतियोगिता बैडमिंटन, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल अंडर -17 बालक-बालिका वर्ग एवं ओपन टू आल में खेली जा रही है. आयोजन समिति सदस्य हरिओम जहां ने कहा कि, खराब मौसम के कारण बैडमिंटन प्रतियोगिता का सारा मैच का टाई सीट मौसम को देखते हुए कल 28 सितंबर 2024 को कराया जाएगा.

 

जानिए मैच का परिणाम:- बैडमिंटन प्रतियोगिता:- अंडर -17 बालक वर्ग में विनीत कुमार ने अमन झा को 15-03,15-04 से हराया. वॉलीबॉल प्रतियोगिता:- अंडर -17 बालक वर्ग में डी ए पी एस स्कूल सुदीन चौक ने ड्रीम कॉन्सेप्ट पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराया. बास्केटबॉल प्रतियोगिता:- अंडर -17 बालिका वर्ग में उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल ने सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल को 2-0 से हराया.

REPORT - KUMAR DEVANSHU