वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान, केएल राहुल और कुलदीप को जगह, चहल को नहीं मिला मौका
DESK : भारत इस बार का वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी इंडिया खुद कर रहा है. अभी फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2023 खेल रही है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ही वर्ल्ड कप खेलेगी 15 सदस्य स्क्वॉड में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है, वहीं, एशिया कप में ट्रैवल रिजर्व के तौर पर शामिल संजू सैमसन भी इस लिस्ट से बाहर हैं. तिलक वर्मा को भी मौका नहीं मिला है. वहीं, एशिया कप में एक भी मैच नहीं खेले केएल राहुल को वर्ल्ड कप में जगह मिल गई है.
आपको बता दे, वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से ही हारी थी. इस बार वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई है.
यह पहली बार होगा कि, इंडिया बिना किसी के सहयोग से इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मेजबानी खुद करेगा. इससे पहले जब भी इंडिया में वर्ल्ड कप हुआ है. वह संयुक्त मेजबानी में हुआ था. वही इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को होगा और यह मैच ऑस्ट्रेलिया के से होगा. जो चेन्नई में खेला जाएगा.
REPORT – KUMAR DEVANSHU