राजनीतिक शोर के बीच लालू यादव का सुकून भरा पल, पोते संग मुस्कुराते दिखे, काले कपड़े वाले को देख हो गए हैरान

एक ओर जहां बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पूरे राज्य में हलचल तेज़ है, राजनीतिक दल अपनी रणनीति और सभाओं में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है।वीडियो में लालू यादव अपने पोते इराज के साथ खेलते और उसे दुलारते हुए नजर आते हैं। वह पूरी तरह मस्ती के...

राजनीतिक शोर के बीच लालू यादव का सुकून भरा पल, पोते संग मुस्कुराते दिखे, काले कपड़े वाले को देख हो गए हैरान

एक ओर जहां बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पूरे राज्य में हलचल तेज़ है, राजनीतिक दल अपनी रणनीति और सभाओं में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है।वीडियो में लालू यादव अपने पोते इराज के साथ खेलते और उसे दुलारते हुए नजर आते हैं। वह पूरी तरह मस्ती के मूड में दिख रहे हैं।

 प्यार करते हुए और बेहद खुश नजर आ रहे हैं
वीडियो में देखा जा सकता है कि लालू यादव अपने पोते इराज को प्यार करते हुए और बेहद खुश नजर आ रहे हैं। तभी पास में काले कपड़े पहने एक युवक आता है, जिसे देखकर लालू यादव थोड़ी देर के लिए चौंक जाते हैं और मुस्कुराने लगते हैं। साथ ही परिवार के सदस्य और आसपास मौजूद लोग भी ठहाका लगाने लगते हैं। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो पटना स्थित लालू यादव के आवास का है, जहां परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। बता दें कि वीडियो के वायरल होते ही राजद समर्थकों और आम लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब प्यार जताया है। वहीं इस वीडियो की बात करें तो इसे देखकर यही लग रहा है कि  चुनावी हलचल और राजनीतिक तनाव के बीच भी लालू यादव अपने परिवार के साथ खुशियों के पल जीना नहीं भूलते।

27 मार्च 2023 में तेजस्वी यादव पहली बार पिता बने थे
बता दें कि 27 मार्च 2023 में तेजस्वी यादव पहली बार पिता बने थे। उस वक्त एक बेटी का जन्म हुआ था, जिसका लालू यादव ने कात्यायनी नाम रखा। उस वक्त तेजस्वी नीतीश सरकार में डिप्टी CM थे। तब परिवार लैंड फॉर जॉब्स केस में ED और CBI की पूछताछ का भी सामना कर रहा था। गौरतलब हो कि 9 दिसंबर 2021 को तेजस्वी यादव ने राजश्री यादव से शादी की थी। दिल्ली के साकेत में मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर दोनों की शादी हुई थी।
तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी बचपन से दोस्त हैं। दोनों साथ में DPS, आरके पुरम में पढ़ते थे।