पटना में झमाझम बारिश, 26 जिलों में अलर्ट! चक्रवात ‘मोन्था’ ने बढ़ाई परेशानी

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात ‘मोन्था’ का असर अब बिहार में तेज़ी से दिखने लगा है। राजधानी पटना में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है, जबकि समस्तीपुर, बेगूसराय और बेतिया में हल्की फुहारें दर्ज की गईं।मौसम विभाग ने राज्य के 26 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 19 जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है। विभाग ने बताया कि इस दौरान 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पटना समेत कई जिलों में पूरे दिन हल्की बारिश और बूंदाबांदी.....

पटना में झमाझम बारिश, 26 जिलों में अलर्ट! चक्रवात ‘मोन्था’ ने बढ़ाई परेशानी

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात ‘मोन्था’ का असर अब बिहार में तेज़ी से दिखने लगा है। राजधानी पटना में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है, जबकि समस्तीपुर, बेगूसराय और बेतिया में हल्की फुहारें दर्ज की गईं।मौसम विभाग ने राज्य के 26 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 19 जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है। विभाग ने बताया कि इस दौरान 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पटना समेत कई जिलों में पूरे दिन हल्की बारिश और बूंदाबांदी जारी रहने की संभावना है।

शुक्रवार को पूरे बिहार में बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, शुक्रवार को औरंगाबाद, बांका और कटिहार को छोड़कर लगभग पूरे बिहार में बारिश हुई।सुपौल में 65.4 मिमी बारिश दर्ज की गई,जबकि फारबिसगंज में 31.4 मिमी वर्षा रिकार्ड हुई।इधर कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। कई जगहों पर निचले इलाकों में पानी भरने की खबरें हैं।मौसम विभाग ने बताया कि 2 नवंबर से आसमान साफ होने लगेगा। इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। यानी, राज्य में हल्की ठंड की दस्तक महसूस की जाएगी।

बारिश से जनजीवन प्रभावित
बता दें कि पिछले 24 घंटे में पटना, बक्सर, दरभंगा, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीवान, बेतिया, जहानाबाद, लखीसराय, मुंगेर, बांका, भागलपुर, किशनगंज, कटिहार और समस्तीपुर में लगातार बारिश हो रही है।छपरा में सड़कों पर 2-3 फीट तक पानी भर गया,बक्सर में सभी प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए,वहीं मुंगेर के धरहरा प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क की पुलिया भारी बारिश में धंस गई, जिससे यातायात बाधित हो गया। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार चक्रवात मोन्था बंगाल की खाड़ी से होते हुए उत्तर बिहार की ओर बढ़ रहा है। इसका सबसे अधिक प्रभाव राज्य के उत्तर-पूर्वी और सीमांचल जिलों में देखने को मिलेगा।

नेताओं की चुनावी सभाएं रद्द
खराब मौसम का असर चुनावी कार्यक्रमों पर भी पड़ा है। खराब मौसम के चलते नीतीश कुमार की 2, खगड़िया में तेजस्वी की 3, खगड़िया में ही चिराग की 2 चुनावी सभाएं रद्द करनी पड़ी।इसके साथ ही औरंगाबाद और भोजपुर में मांझी, रूडी, रामनाथ ठाकुर की सभाएं भी कैंसिल हुई हैं। दरभंगा मनोज तिवारी की सभा रद्द हुई है। गयाजी में इमरान प्रतापगढ़ी का कार्यक्रम रद्द किया गया है।किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में पप्पू यादव की सभा भी कैंसिल कर दी गई है। राघोपुर में नित्यानंद राय की सभा रद्द कर दी गई है।