रोहतास में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी ट्रक से टकराई, दो महिला की मौत, 7 लोग घायल
![रोहतास में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी ट्रक से टकराई, दो महिला की मौत, 7 लोग घायल](https://deswanews.com/uploads/images/202502/image_870x_67ac8a62c84b5.jpg)
ROHTAS : बिहार के रोहतास से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो महिला की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हो गए हैं. आपको बता दे, बिहार के रोहतास में बुधवार को महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में दो महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह घटना रोहतास के शिवसागर थाना के NH2 पर घोरघट के पास हुई है. वही, मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल 24 परगना के तीरोंगा की रहने वाली जीतू दास और लक्ष्मी चक्रवर्ती के रूप में हुई है. आपको बता दे, पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आए तीर्थयात्री प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी हाईवे के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिकअप वाहन के चालक को झपकी आ गई होगी. इसके चलते यह हादसा हुआ है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए.
बताया जाता है कि, जैसे ही हादसा हुआ मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. सड़क पर जाम लग गया जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से ट्रक और बोलेरो को किनारे कर यातायात को सुचारू किया जा सका. हादसे के बाद घायलों को तुरंत सासाराम सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.
REPORT - KUMAR DEVANSHU