प• चम्पारण के लौरिया में पोषण पखवाड़ा मेले का आयोजन आइसीडीएस कार्यालय परिसर में किया गया

पटना डेस्क : पोषण पखवाड़ा मेले का आयोजन प• चम्पारण के लौरिया आइसीडीएस कार्यालय परिसर में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि उपसमाहर्ता सह बीडीओ एस• प्रतीक व आरओ शशि रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से पोषण मेले का उद्घाटन किया। वहीं महिला पर्वेक्षिकाओं के द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया गया। इधर प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया, कि पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से मुक्त कराना है।
इधर केंद्र संख्या 218 की लाभार्थी सविता देवी का गोदभराई रस्म भी किया गया। वही महिला पर्वेक्षिका आरती सिंह ने बताया, कि सभी गर्भवती महिलाओं को अपने दैनिक खाद्य पौष्टिक आहार में चार तरह के मोटे अनाज का उपयोग करना चाहिए, तथा सभी सेविकाओं को अपने अपने पोषक क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को अपने दैनिक खाद्य सामग्री में मोटा अनाज शामिल करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान तीस केंद्र की सेविकाओं को उत्कृष्ट कार्य करने तथा पोषण माह में अपने हाथों से पौष्टिक ब्यंजन बनाकर प्रदर्शनी में भाग लेने पर उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा कलम कॉपी देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट : कुमार कौशिक