बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के सरकारी आवास पर हाउस गार्ड ने की खुदकुशी, पुलिस कर रही मामले की छानबीन
दिलीप जायसवाल के सरकारी आवास पर हाउस गार्ड आशुतोष मिश्रा ने खुदकुशी कर ली है। सचिवालय थाना क्षेत्र में MLC हाउस नंबर 21 में गार्ड ने लाइसेंसी पिस्टल से अपने सिर में गोली मारी है। आशुतोष मिश्रा CRPF में थे। उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारी है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त दिलीप जायसवाल आवास पर मौजूद नहीं थे। वहीं इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल..

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के सरकारी आवास पर हाउस गार्ड आशुतोष मिश्रा ने खुदकुशी कर ली है। सचिवालय थाना क्षेत्र में MLC हाउस नंबर 21 में गार्ड ने लाइसेंसी पिस्टल से अपने सिर में गोली मारी है। आशुतोष मिश्रा CRPF में थे। उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारी है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त दिलीप जायसवाल आवास पर मौजूद नहीं थे। वहीं इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है और कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के बाद से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पटना के सबसे पॉश इलाके में वारदात को अंजाम दिया गया है।
आसपास के लोगों से पूछताछ
वहीं मौके पर मृतक आशुतोष मिश्रा की पत्नी पहुंच गई है। पत्नी का कहना है कि 'उन्हें पति की सेहत खराब होने की बात बताकर बुलाया गया है।' फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए IGIMS भेज दिया गया है। मौके पर सचिवालय SDPO डॉ. अनु कुमारी, सचिवालय थाने की पुलिस, FSL की टीम मौजूद है। सचिवालय थाना के सब इंस्पेक्टर रामानुज ने बताया, 'देखने से सुसाइड लग रहा है। FSL की टीम जांच कर रही है।आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस आशुतोष के परिवार, सहकर्मियों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अभी तक खुद को गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। बता दें कि गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सचिवालय थाना प्रभारी संजीव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “यह आत्महत्या का मामला है। प्राथमिक जांच में यही सामने आया है कि गार्ड ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है।”