नेपाल में भूस्खलन, बिहार के किशनगंज के चार मजदूरों की दर्दनाक मौत

नेपाल में भूस्खलन, बिहार के किशनगंज के चार मजदूरों की दर्दनाक मौत

नेपाल में भूस्खलन की घटना से बिहार के किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र  के 4 मजदूरों की मौत हो गई है... बताया जाता है... कि सभी मजदूर नेपाल के फिकल स्थित पहाड़ी क्षेत्र में मजदूरी का काम करते थे... इस दौरान वहां पहाड़ खिसकने से चार युवकों की मलबे में दबकर मौत हो गई... घटना के बाद से नेपाल प्रशासन शवों को मलबे से निकालने में जुटी है...

घटना शुक्रवार शाम 4 बजे की है... मृतकों की पहचान बिहार के किशनगंज जिले के मुजफ्फर आलम, अब्दुल आलम, तौसीब और अजीमुद्दीन के रूप में हुई है... बताया जाता है... कि सभी की उम्र 22 से 30 साल के बीच है...

इधर घटना के बाद से मृतकों के गांव किशनगंज जिले के बेरबन्ना में कोहराम मचा हुआ है... हादसे की सूचना मिलते ही घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है... जानकारी के मुताबिक... चारों के शव का पोस्टमार्टम नेपाल में किया जा रहा है... हादसे के बाद परिवार वाले घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है... स्थानीय प्रशासन के द्वारा और क्या जानकारी दी जा रही है इसका भी इन्तजार किया जा रहा है...वहीं पीड़ित परिजनों को दोनों देशों तथा बिहार राज्य सरकार के द्वारा किस तरह की  मुआवजे की घोषणा की जा रही है...ये भी देखने वाली बात होगी...

रिपोर्ट : कुमार कौशिक