रोहतास के नहर से निकलने लगा 2000 और 500 के नोटों का बंडल फिर लूटने वालों की होड़ मच गई

रोहतास  के नहर से निकलने लगा 2000 और 500  के  नोटों का बंडल फिर लूटने वालों की होड़ मच गई

बिहार के सासाराम के मुफस्सिल थाना स्थित मुरादाबाद के पास वाली नहर से...भारी मात्रा में नोट मिलने की सूचना के बाद अफरा तफरी मच गया... इस दौरान भागे भागे स्थानीय लोग नहर में पहुंचे और नोट लूटने लगे...दृश्य ऐसा था जैसे...पानी में हाथ डालते मछली हाथ लग गई... लेकिन यहां मछली की जगह 2000 और 500 के नोट मिल रहे थें...फिर क्या...बात जंगल में लगी आग की तरह फैलती गई.... और लोगों का हुजूम बढ़ता गया... 


दअरसल आज अचानक लोगों को पता चला... कि मुरादाबाद के नहर में भारी संख्या में नगदी फेका हुआ है... जिसके बाद लूट मच गई... आसपास के लोग पानी में उतर कर नोटों का बंडल लेकर भागने लगे...जिसके हाथ जो लगा उसने फ़ौरन से पेश्तर उसे ठिकाने लगाना शुरू किया...वैसे अफवाह तो 2000 और 500 के नोट मिलने का हीं था लेकिन सूत्र की माने तो वहा 10 तथा 100 के नोट भी उपलब्द थे...

चुकी नोट लूटते हुए वीडियो तेजी से वायरल होने लगा... देखते ही देखते काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई... सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची...लेकिन पुलिस जब तक पहुंचती लूटने वालों ने मजे लूट लिए...और पुलिस हाथ मालती रह गई...हालांकि पुलिस अब ये पता लगाने के चक्कर में लगी है कि नोट आए कहां से और गए कहां-कहां...

 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है... कि सुबह-सुबह लोगों ने नोट के बंडल पानी में तैरते देखे... तो आसपास के लोगों ने पानी में उतर कर नोट का बंडल लूटना शुरू किया... सवाल यह है...कि आखिर ये कैश कहा से आया... या फिर ये किस तरह का नोट है... यह नोट असली है... या फिर नकली.... या फिर पुराने नोट है... यह सब जांच के बाद ही पता चल सकता है...

 

फिलहाल इस घटना की काफी चर्चा हो रही है... मौके पर पुलिस पहुंच कर भीड़ को खदेड़ दिया... पुलिस का कहना है... कि यह अफवाह भी हो सकता है... लेकिन जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है...खैर पुलिस कुछ भी कहे...तस्वीरें झूठ नहीं बोलती...हालांकि पुलिस बेहद परेशान है... और परेशान वो भी हैं जिनके हाथ खाली रह गए... वैसे  पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है...

रिपोर्ट : कुमार कौशिक / रवि कुमार