77वां गणतंत्र दिवस: गांधी मैदान में राज्यपाल मो. आरिफ खान ने फहराया तिरंगा, भव्य परेड, झांकियां और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार की राजधानी पटना में भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। ऐतिहासिक गांधी मैदान में राज्यपाल मो. आरिफ खान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित मंत्रिमंडल के कई सदस्य, विधायक और वरिष्ठ...........

77वां गणतंत्र दिवस: गांधी मैदान में राज्यपाल मो. आरिफ खान ने फहराया तिरंगा, भव्य परेड, झांकियां और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार की राजधानी पटना में भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। ऐतिहासिक गांधी मैदान में राज्यपाल मो. आरिफ खान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित मंत्रिमंडल के कई सदस्य, विधायक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था 
बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर गांधी मैदान और उसके आसपास के क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे इलाके को चार सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जहां प्रत्येक सेक्टर में वरीय दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था में कुल 136 दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी, महिला बल और लाठी बल शामिल रहे। पूरे परिसर पर 128 सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी रखी गई है।

बैठने के लिए टेंट की व्यवस्था
ध्वजारोहण के पश्चात 21 टुकड़ियों की भव्य परेड निकाली गई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही बिहार सरकार के 12 विभागों की आकर्षक झांकियां निकाली जा रही हैं, जिनमें राज्य सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों और सामाजिक संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया।आम नागरिकों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया। बैठने के लिए टेंट की व्यवस्था की गई थी। 

प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद 
आम नागरिकों की सुविधाओं  का विशेष ध्यान रखते हुए  पेयजल के लिए वाटर टैंक, वाटर एटीएम और नल लगाए गए। स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत गांधी मैदान में तीन प्राथमिक चिकित्सा शिविर और कंट्रोल रूम के पास एक मेडिकल कैंप स्थापित किया गया है। वहीं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, आवश्यक दवाइयां और दो अग्निशमन दस्ते मौके पर तैनात  हैं। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर गांधी मैदान में प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है।