‎छठ महापर्व की तैयारी पूरी: पटना के 78 घाट और 60 तालाब सजधज कर तैयार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम ‎

चार दिवसीय छठ महापर्व का उत्सव पूरे बिहार में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी पटना के गंगा घाटों और कृत्रिम तालाबों को दीपों और झालरों से सजा दिया गया है।सोमवार....

‎छठ महापर्व की तैयारी पूरी: पटना के 78 घाट और 60 तालाब सजधज कर तैयार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम ‎

‎चार दिवसीय छठ महापर्व का उत्सव पूरे बिहार में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी पटना के गंगा घाटों और कृत्रिम तालाबों को दीपों और झालरों से सजा दिया गया है।सोमवार को व्रती ‘पूर्वाषाढ़ा’ नक्षत्र में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे, जबकि मंगलवार को ‘उत्तराषाढ़ा’ नक्षत्र में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा।

‎ पटना में 78 घाट और 60 कृत्रिम तालाब तैयार

‎पटना नगर निगम और जिला प्रशासन ने छठ पर्व को लेकर व्यापक तैयारी की है। 78 गंगा घाटों पर व्रतियों के लिए साफ-सफाई, बैरिकेडिंग और रोशनी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शहर में 60 कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं, ताकि भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी लोग सुरक्षित तरीके से अर्घ्य दे सकें।

‎खरना के साथ शुरू हुआ छठ का तीसरा दिन

‎बता दें कि रविवार को व्रतियों ने बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से ‘खरना पूजा’ संपन्न की।सूर्यास्त के बाद व्रतियों ने केला के पत्ते पर अरवा चावल, गंगाजल, दूध, गुड़ की खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण किया।इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया, जो मंगलवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पूरा होगा।

‎ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

‎छठ पर्व के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

‎पटना जिले में 550 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन हो रहा है।35 प्रमुख घाटों पर 187 CCTV कैमरे लगाए गए हैं ताकि निगरानी रखी जा सके।444 गोताखोरों की तैनाती की गई है। सभी शहरी और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नोडल चिकित्सा पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वहीं प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु घाटों पर सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

‎राज्यभर में 8500 घाटों पर छठ की तैयारी पूरी

‎बिहार के औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर और पटना के उलार सूर्य मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। जानकारी के लिए बता दें कि राज्यभर में करीब 8500 छठ घाटों पर अर्घ्य के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

‎*एनडीआरएफ की टीम 15 स्थानों पर

‎*एसडीआरएफ की टीम 140 स्थानों पर

‎सतर्कता से तैनात है।

‎प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सभी घाटों पर लाइटिंग, बैरिकेडिंग, मेडिकल कैंप और आपात सेवा वाहनों की व्यवस्था की गई है।