बिहार में मौसम का तांडव: पटना समेत 14 जिलों में बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट

शुक्रवार सुबह राजधानी पटना में अचानक मौसम ने करवट ली। आसमान में घने बादल छा गए और दिन में ही अंधेरा जैसा माहौल बन गया। थोड़ी ही देर में तेज बारिश और हवाएं शुरू हो गईं। इस बदलाव ने उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी।तेज बारिश सिर्फ पटना तक सीमित नहीं रही। हाजीपुर, नवादा, बेगूसराय, समस्तीपुर सहित 14 जिलों में भी भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया ...

बिहार में मौसम का तांडव: पटना समेत 14 जिलों में बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट

शुक्रवार सुबह राजधानी पटना में अचानक मौसम ने करवट ली। आसमान में घने बादल छा गए और दिन में ही अंधेरा जैसा माहौल बन गया। थोड़ी ही देर में तेज बारिश और हवाएं शुरू हो गईं। इस बदलाव ने उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी।तेज बारिश सिर्फ पटना तक सीमित नहीं रही। हाजीपुर, नवादा, बेगूसराय, समस्तीपुर सहित 14 जिलों में भी भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट 
विभाग के अनुसार, 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में तेज बारिश, आकाशीय बिजली और 40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं येलो अलर्ट वाले जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।वहीं बेतिया में अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां सूखे के हालात के बीच लोगों ने सामूहिक रूप से भगवान शिव का जलाभिषेक कर बारिश के लिए प्रार्थना की।

25 जिलों में भारी बारिश हो सकती है
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश में पुरवा हवाएं चल रही हैं जो बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रही हैं। यही कारण है कि पूरे बिहार में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।राजधानी पटना में आज अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं हवा की गति 10 से 15 किमी/घंटा तक हो सकती है।मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों तक 25 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही, बिजली गिरने और तेज हवा का भी खतरा बना रहेगा।लोगों को सलाह दी गई है कि मौसम साफ होने तक बाहर निकलने से बचें और सतर्क रहें।