देश में अगली जनगणना की तारीख तय, बर्फीले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में अक्टूबर 2026 से शुरू होगी, हर घर पहुंचकर जाति भी पूछी जाएगी

देश में अगली जनगणना की तारीख तय कर दी गई है। केंद्र सरकार के अनुसार, भारत की जनगणना 1 मार्च 2027 से शुरू होगी, जो कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रही है। इस बार की जनगणना में पहली बार जाति आधारित कॉलम को शामिल किया जाएगा, जिससे सामाजिक संरचना का अधिक सटीक आकलन हो सकेगा। सूत्रों के अनुसार, जनगणना प्रक्रिया में जुटे कर्मचारी...

देश में अगली जनगणना की तारीख तय, बर्फीले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में अक्टूबर 2026 से शुरू होगी, हर घर पहुंचकर जाति भी पूछी जाएगी

देश में अगली जनगणना की तारीख तय कर दी गई है। केंद्र सरकार के अनुसार, भारत की जनगणना 1 मार्च 2027 से शुरू होगी, जो कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रही है। यह जनगणना देशभर में दो फेज में कराई जाएगी।इस दौरान जातिगत जनगणना भी कराई जाएगी। इस बार की जनगणना में पहली बार जाति आधारित कॉलम को शामिल किया जाएगा। जिससे सामाजिक संरचना का अधिक सटीक आकलन हो सकेगा। सूत्रों के अनुसार, जनगणना प्रक्रिया में जुटे कर्मचारी हर घर जाकर परिवार के सदस्यों से उनकी जाति की जानकारी भी लेंगे।

1 अक्टूबर 2026 से जनगणना शुरू होगी

वहीं बर्फीले राज्यों जैसे हिमाचल और उत्तराखंड और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में 1 अक्टूबर 2026 से जनगणना शुरू होगी। बता दें कि देश में पिछली बार 2011 में जनगणना हुई थी। उसके बाद साल 2021 में प्रस्तावित थी,  लेकिन कोरोना काल की वजह से स्थगित कर दी गई। बता दें कि 2011 की पिछली जनगणना में भारत की जनसंख्या 121 करोड़ से अधिक दर्ज की गई थी। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने के लिए आमतौर पर हर दस साल में होने वाली जनगणना 2021 के लिए निर्धारित थी, लेकिन कोविड महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा । जानकारी के लिए बता दें कि 30 अप्रैल को मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में जाति जनगणना करवाने का फैसला लिया था। 

-जनगणना 1 मार्च 2027 से शुरू होगी
-जनगणना दो चरणों में पूरी होगी
-इस बार की जनगणना में जातियों की गणना भी शामिल होगी
-बर्फीले राज्यों जैसे हिमाचल और उत्तराखंड और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में अक्टूबर 2026 से जनगणना शुरू होगी