परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने सभी DTO, ADTO को दिया स्पेशल टास्क, जान लीजिए क्या है स्पेशल टास्क?

परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने सभी DTO, ADTO को दिया स्पेशल टास्क, जान लीजिए क्या है स्पेशल टास्क?

PATNA : आप अगर नेशनल हाईवे या स्टेट हाईवे पर सफर करते हैं तो कई बार आप सड़क के किनारे लावारिस पड़े गाड़ियों को देखते होंगे. विभाग के द्वारा यह माना जा रहा है कि उन गाड़ियों के लावारिस अवस्था में खड़े होने के कारण दुर्घटना का संभावना बढ़ रहा है. अभी कुहासे के मौसम में इन लावारिस वाहनों के कारण दुर्घटनाओं की संभावना काफी बढ़ जाती है, क्योंकि यह वाहन रात के समय दृश्यता में रुकावट डालते हैं.

इसी को देखते हुए परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलों के डीटीटो, एडीटीओ, एमवीआई, ईएसआई को अलग-अलग हाईवे को चिन्हित कर वाहनों का फोटोग्राफ, लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. सभी जिला परिवहन अधिकारी, एडीटीओ, एमवीआई, और ईएसआई को निदेशित किया गया है कि वे विभिन्न उच्च मार्गों पर लावारिस वाहनों की पहचान करें उन्हें एक विस्तृत सूची तैयार करनी होगी, जिसमें इन वाहनों की स्थिति, स्थान और फोटो रहेगा.

परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने ऐसे वाहनों की स्थिति का मूल्यांकन करने को कहा है. उनका कहना है कि-


1. इन वाहनों के खड़े रहने का क्या कारण है?  
2. क्या ये वाहन दुर्घटनाग्रस्त हैं?
3. क्या इनका मालिक कोई कानूनी कार्यवाही करने में असमर्थ है या इनकी स्थिति अन्य कोई है?

इन वाहनों के मालिकों से संपर्क स्थापित कर उन्हें सूचित किया जाए. इसके साथ ही परिवहन से चलने कहा कि स्थानीय थाने से संपर्क स्थापित किया जाए. ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इन वाहनों को किसी पुलिस केस के तहत जप्त किया गया है. यदि पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही की गई हो तो उसकी जानकारी प्राप्त करें और आगे की कार्रवाई के लिए आवश्यक कदम उठाएं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU