CM नीतीश और राज्यपाल के 4 घंटे की मुलाकात के बाद 4 वीसी नियुक्त, जानिये नाम?

CM नीतीश और राज्यपाल के 4 घंटे की मुलाकात के बाद 4 वीसी नियुक्त, जानिये नाम?

PATNA : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने चार विश्वविद्यालयों में नए कुलपति नियुक्त किए हैं. इसमें मुंगेर, पूर्णिया, नालंदा खुला विश्वविद्यालय और बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय शामिल हैं. मुंगेर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर संजय कुमार, पूर्णिया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर विवेकानंद सिंह, नालंदा खुला विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रविंद्र कुमार और बिहार पशु विज्ञान के विश्वविद्यालय में डॉक्टर इंद्रजीत सिंह को कुलपति बनाया है.

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से परामर्श के बाद राज्यपाल ने नियुक्ति की है. बिहार का राज्यपाल बनने के बाद महामही का यह बड़ा फैसला सामने आया है. गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन गए राज्यपाल के शपथ ग्रहण के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी. माना जा रहा है कि इसी बैठक में कुलपतियों के नामों पर अंतिम मुहर लगी. इसके बाद राजभवन ने आधिकारिक रूप से नियुक्तियों की घोषणा की.


प्रो. रविंद्र कुमार को नालंदा खुला विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है. वे बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर के पूर्व प्रो-वीसी भी रह चुके हैं. पूर्व कुलपति प्रो. केसी सिन्हा के रिटायर होने के बाद से यह पद प्रभारी कुलपति के नेतृत्व में चल रहा था. बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय अब तक बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के अधीन था. अब प्रो. इंद्रजीत सिंह को इस विश्वविद्यालय का स्वतंत्र कुलपति बनाया गया है. मुंगेर विश्वविद्यालय की कमान नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के प्रो-वीसी प्रो. संजय कुमार को सौंपी गई है.

पूर्णिया विश्वविद्यालय का नेतृत्व एनआईटी पटना के प्रो-वीसी प्रो. विवेकानंद सिंह करेंगे. अगस्त 2024 से दोनों विश्वविद्यालय प्रभारी कुलपतियों के अधीन चल रहे थे. राजभवन के प्रधान सचिव वीएल चोंगथू द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि सभी नए कुलपतियों का कार्यकाल तीन साल का होगा.

REPORT - KUMAR DEVANSHU