बचौल यह बिहार है, ... यहां एक मुसलमान को बचाने पांच हिन्दू आएंगे,BJP MLA के बयान पर Tejashwi का पलटवार,राबड़ी देवी ने बीजेपी पर बोला जोरदार हमला

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा विधायक के बयान पर NDA सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक ने जिस तरह से मुसलमान भाइयों के प्रति बयान दिया है। वह गलत है। भाजपा या बचौल के बाप का राज है क्या? मुख्यमंत्री कहां है? वह भाजपा के विधायक को बुलाकर डांट क्यों नहीं रहे?

बचौल यह बिहार है, ... यहां एक मुसलमान को बचाने पांच हिन्दू आएंगे,BJP MLA के बयान पर Tejashwi का पलटवार,राबड़ी देवी ने बीजेपी पर बोला जोरदार हमला
TEJSHWI YADAV

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के  सातवें दिन  विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही विधानसभा परिसर में होली के दिन जुम्मे की नमाज को लेकर राजनीति शुरू हो गई। जहां भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड हरि भूषण ठाकुर बचौल ने  मुस्लिम समाज के लोगों को घर में रहने की नसीहत दे दी।

बिहार विधान परिषद के बाहर विपक्ष ने  जमकर प्रदर्शन किया

भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल द्वारा दिए गए बयान पर बिहार विधान परिषद के बाहर विपक्ष ने  जमकर प्रदर्शन किया। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा विधायक के बयान पर NDA सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक ने जिस तरह से मुसलमान भाइयों के प्रति बयान दिया है। वह गलत है। भाजपा या बचौल के बाप का राज है क्या?  मुख्यमंत्री कहां है? वह भाजपा के विधायक को बुलाकर डांट क्यों नहीं रहे?

नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा..

नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "बचौल यह बिहार है, जान लो। यहां एक मुसलमान को बचाने पांच हिन्दू आएंगे। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अचेत अवस्था  में चले गए हैं। पूरा देश देख रहा है उनकी हालत। सीएम नीतीश कुमार से कुछ होने वाला नहीं है। इतना ही नहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री को हिम्मत है तो बिहार के सभी मुसलमान को बाहर निकाल दें और अलग राज्य बनावें।

साल में 52 बार जुम्मा आता है लेकिन होली एक बार ही आती है 

गौरतलब हो कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा था कि मुस्लिम भाइयों से अपील है कि जिन्हें रंग-अबीर से परहेज है वह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। साल में 52 बार जुम्मा आता है लेकिन होली एक बार ही आती है। जो मुस्लिम भाई रंग अबीर को बुरा मानते हैं वह अपने घरों में ही रहें।