बिहार पुलिस में दरोगा बनने का मौका! Prohibition SI भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी,ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने मद्य निषेध दरोगा (Prohibition SI) भर्ती 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बिहार मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी 2026.....

बिहार पुलिस में दरोगा बनने का मौका! Prohibition SI भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी,ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने मद्य निषेध दरोगा (Prohibition SI) भर्ती 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बिहार मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी 2026 से शुरू होगी, जिसके लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

शैक्षिक योग्यता: 
बता दें कि आवेदन शुरू होने से पहले आयोग ने पात्रता, आयु सीमा और शारीरिक मानकों से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी साफ तौर पर जारी कर दी है, ताकि अभ्यर्थी समय रहते अपने दस्तावेज और तैयारी पूरी कर सकें।उम्मीदवारों का 1 अगस्त 2025 तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसे समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। अनारक्षित कोटि के पुरुषों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष तथा महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष तक होगी। एज लिमिट कैटेगिरी वाइज अलग-अलग तय की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता
बता दें कि मद्य निषेध दरोगा पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 1 अगस्त 2025 तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र होंगे। वहीं आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जैसे 10वीं और 12वीं की मार्कशीट,ग्रेजुएशन की मार्कशीट/प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,पैन कार्ड,मूल निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EWS, यदि लागू हो) पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर।

आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको Prohibition Dept के टैब पर Advt-03/2026 के लिंक पर जाना होगा।इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा। पंजीकरण के बाद प्राप्त लॉगइन आईडी की मदद से लॉगइन करें। अब फॉर्म में सभी डिटेल्स ध्यान पूर्वक भर दें।अपनी आईडी, मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स सही भरें। भर्ती के अंतिम चरण के पूर्ण होने तक आयोग अभ्यर्थी से उसी मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर संपर्क करेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।