TRE-4 की परीक्षा जल्द, CM नीतीश कुमार ने दिए निर्देश, X पर पोस्ट कर दी जानकारी
बिहार में शिक्षकों की बहाली को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने TRE-4 (Teacher Recruitment Examination-4) को लेकर शिक्षा विभाग को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सीएम ने बुधवार को अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।CM नीतीश कुमार ने X पर पोस्ट कर लिखा- 'हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों....

बिहार में शिक्षकों की बहाली को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने TRE-4 (Teacher Recruitment Examination-4) को लेकर शिक्षा विभाग को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सीएम ने बुधवार को अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।CM नीतीश कुमार ने X पर पोस्ट कर लिखा- 'हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए।'राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।'
शिक्षक बहाली को लेकर बढ़ी हलचल
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने स्पष्ट किया है कि TRE-4 की शिक्षक बहाली में महिलाओं को 35% आरक्षण का लाभ मिलेगा, लेकिन यह लाभ केवल बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।इस नीति के पीछे राज्य सरकार का मकसद स्थानीय महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देना और रोजगार के अवसर सृजित करना है। बता दें कि TRE-4 को लेकर लंबे समय से अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे। मुख्यमंत्री के इस स्पष्ट बयान के बाद अब यह साफ हो गया है कि बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। वहीं इस फैसले से लाखों युवा अभ्यर्थियों को राहत मिली है।