गांधी मैदान थानेदार राजेश कुमार सस्पेंड, गोपाल खेमका हत्याकांड में लापरवाही का आरोप

पटना के गांधी मैदान थाना प्रभारी राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उन पर कार्यशैली में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप है। यह कार्रवाई SSP कार्तिकेय शर्मा की सिफारिश पर की गई, जिसे पटना IG जितेंद्र राणा ने मंजूरी दी।राजेश कुमार की भूमिका पर सवाल गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद उठे थे। व्यवसायी खेमका की हत्या थाना से कुछ ही दूरी पर हुई थी, लेकिन पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी।परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के...

गांधी मैदान थानेदार राजेश कुमार सस्पेंड, गोपाल खेमका हत्याकांड में लापरवाही का आरोप

पटना के गांधी मैदान थाना प्रभारी राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उन पर कार्यशैली में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप है। यह कार्रवाई SSP कार्तिकेय शर्मा की सिफारिश पर की गई, जिसे पटना IG जितेंद्र राणा ने मंजूरी दी।राजेश कुमार की भूमिका पर सवाल गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद उठे थे। व्यवसायी खेमका की हत्या थाना से कुछ ही दूरी पर हुई थी, लेकिन पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी।परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के काफी देर बाद पुलिस पहुंची, जिससे हत्यारे आसानी से फरार हो गए। SSP कार्तिकेय शर्मा द्वारा हाल ही में की गई समीक्षा बैठक में थानेदार की लापरवाही उजागर हुई।

केवल 4 महीने में हटाए गए
राजेश कुमार को मार्च 2025 में गांधी मैदान थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन महज 4 महीने में ही उन्हें हटा दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, विधि व्यवस्था और संवेदनशील मामलों को संभालने में वे विफल रहे।इस वजह से गोपाल खेमका जैसे बड़े व्यापारी आसानी से थाने से महज चंद कदम की दूरी पर हत्या कर के भाग गए। गोपाल खेमका के परिजनों ने कहा था कि समय से पुलिस नहीं आई थी। घटना के काफी देर बाद पुलिस आई थी।घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इसके बाद पटना SSP को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं SSP कार्तिकेय शर्मा ने पहले पत्रकारों के सवाल पर लापरवाही से इनकार किया था, लेकिन बाद में जांच में कई अनियमितताएं सामने आईं, जिसके आधार पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।