पटना के इको कैफ़े में लगी आग,अंदर का हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक, 15 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू, NOC की होगी जांच
पटना में पाटलिपुत्र गोलंबर के पास इको कैफे एंड रेस्टोरेंट में देर रात करीब 12 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते महज 15 से 20 मिनट में कैफ़े का पूरा इंटीरियर जलकर खाक हो गया।आग की लपटें उठते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग और पास के सोनी मोटर्स के कर्मचारी तुरंत सड़क पर आ गए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को भी तैनात..

पटना में पाटलिपुत्र गोलंबर के पास इको कैफे एंड रेस्टोरेंट में देर रात करीब 12 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते महज 15 से 20 मिनट में कैफ़े का पूरा इंटीरियर जलकर खाक हो गया।आग की लपटें उठते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग और पास के सोनी मोटर्स के कर्मचारी तुरंत सड़क पर आ गए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को भी तैनात करना पड़ा।
दमकल की 15 गाड़ियां लगीं
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 45 मिनट में आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। आग लगने के समय कैफ़े के अंदर कोई मौजूद नहीं था।लोद्दीपुर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी अजीत कुमार ने उन्होंने कहा कि जांच की जाएगी कि कैफ़े में फायर सेफ़्टी नियमों का पालन किया गया था या नहीं और क्या कैफ़े के पास फायर विभाग से NOC थी या नहीं।
भारी आर्थिक नुकसान
हालांकि जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कैफ़े का पूरा इंटीरियर जल जाने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने के सही कारणों का खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। बता दें कि पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित अटल पार्क के ठीक सामने स्थित ईको कैफे और रेस्टोरेंट में ग्राहकों के जाने के बाद रात करीब 11:45 बजे हिसाब-किताब किया जा रहा था। इसी दौरान किचन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने रेस्टोरेंट की फाल्स सीलिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही रेस्टोरेंट में मौजूद कर्मचारी सड़क की तरफ भागे और घटना की सूचना दमकल के कंट्रोल रूम को दी। कुछ समय बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।