पटना के दीघा घाट पर बड़ा हादसा टला: गंगा में डूबती कार से दंपती को नाविकों ने बचाया

पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित मीनार घाट पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एक नई कार अनियंत्रित होकर सीधे गंगा नदी में जा घुसी। कार में पति-पत्नी सवार थे। हादसे के बाद घाट पर मौजूद नाविकों ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 45 मिनट तक चला।मिली जानकारी के मुताबिक, दंपती शाम को अपनी नई कार लेकर मीनार घाट पहुंचे थे। कार चला रहे व्यक्ति....

पटना के दीघा घाट पर बड़ा हादसा टला: गंगा में डूबती कार से दंपती को नाविकों ने बचाया

पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित मीनार घाट पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एक नई कार अनियंत्रित होकर सीधे गंगा नदी में जा घुसी। कार में पति-पत्नी सवार थे। हादसे के बाद घाट पर मौजूद नाविकों ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 45 मिनट तक चला।मिली जानकारी के मुताबिक, दंपती शाम को अपनी नई कार लेकर मीनार घाट पहुंचे थे। कार चला रहे व्यक्ति आदित्य प्रकाश ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। कार तेजी से घाट पार करती हुई सीधे गंगा में जा घुसी। पानी में डूबती कार में फंसे दंपती चीखने-चिल्लाने लगे।

पुलिस कर रही जांच
घाट पर मौजूद नाविक राहुल और अंशु ने तत्काल स्थिति की गंभीरता को समझते हुए गंगा में छलांग लगा दी और डूब रही कार की ओर बढ़े। करीब 45 मिनट के प्रयास के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस साहसिक कार्य के लिए दोनों नाविकों की जमकर तारीफ हो रही है।दीघा थानेदार संतोष सिंह ने बताया कि कार फिलहाल गंगा में ही है और उसे निकालने का प्रयास जारी है। पुलिस दंपती से पूछताछ कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे कोई अन्य कारण था। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें कार के गंगा में गिरने और फिर रेस्क्यू ऑपरेशन का दृश्य साफ तौर पर दिख रहा है। घटना के बाद घाट पर भारी भीड़ जुट गई।