पटना बना देश का पहला शहर, जहां शुरू हुई 'मैनहोल एम्बुलेंस' सेवा: अब 48 घंटे में दूर होगी समस्या, 75 वार्ड में मैनहोल की तत्काल रिपेयरिंग

पटना नगर निगम ने एक अनोखी और बेहद उपयोगी पहल की शुरुआत की है। 'मैनहोल एम्बुलेंस' नामक यह सेवा अब शहर के सभी 75 वार्डों में खुले या क्षतिग्रस्त मैनहोल की समस्या को 48 घंटे के भीतर सुलझाएगी।मैनहोल एम्बुलेंस" विशेष रूप से उन मैनहोल्स के लिए है जो टूटे, खुले या खतरनाक स्थिति में हैं। इस एम्बुलेंस में मैनहोल रिपेयरिंग टीम, प्रीफैब्रिकेटेड मैनहोल कवर और जरूरी उपकरण होंगे। ये टीम..

पटना बना देश का पहला शहर, जहां शुरू हुई 'मैनहोल एम्बुलेंस' सेवा: अब 48 घंटे में दूर होगी समस्या, 75 वार्ड में मैनहोल की तत्काल रिपेयरिंग


 पटना नगर निगम ने एक अनोखी और बेहद उपयोगी पहल की शुरुआत की है। 'मैनहोल एम्बुलेंस' नामक यह सेवा अब शहर के सभी 75 वार्डों में खुले या क्षतिग्रस्त मैनहोल की समस्या को 48 घंटे के भीतर सुलझाएगी।मैनहोल एम्बुलेंस" विशेष रूप से उन मैनहोल्स के लिए है जो टूटे, खुले या खतरनाक स्थिति में हैं। इस एम्बुलेंस में मैनहोल रिपेयरिंग टीम, प्रीफैब्रिकेटेड मैनहोल कवर और जरूरी उपकरण होंगे। ये टीम घटनास्थल पर जाकर तुरंत मरम्मत का कार्य करेगी। इस पहल के तहत पुरानी और बेकार पड़ी 6 गाड़ियों को 'वेस्ट टू वंडर' कॉन्सेप्ट के तहत मॉडिफाई किया गया है। पहले भी निगम इन्हीं गाड़ियों से पिंक टॉयलेट और लू कैफे बना चुका है। मैनहोल की मरम्मती के लिए ऐसा प्रयोग करने वाला पटना देश भर में पहला शहर है।

कबाड़ से बनेगी काम की गाड़ी
यह पहली बार है कि मैनहोल की समस्या दूर करने के लिए इस प्रकार का प्रयोग किया जा रहा है। मॉनसून के दौरान ही इसकी सुविधा आम जनों को मिलने लगेगी। इन गाड़ियों को तैयार किया जा रहा है। हर वार्ड में जल्द ही इसका इस्तेमाल किया जाएगा।पटना नगर निगम का यह मैनहोल एम्बुलेंस ऑन डिमांड काम करेगा। इसे कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएगा, जिससे कहीं से भी समस्या आने पर इसे संबंधित स्थल पर भेजा जाएगा। यह क्विक रिस्पांस टीम QRT के तर्ज पर काम करेगा। सभी 6 अंचल में अलग गाड़ियां होने से यह तुरंत ही अपने वार्ड में जाकर समस्याओं को दूर करेगा। 48 घंटे के अंदर मैनहोल मरम्मती की समस्या को दूर करने का लक्ष्य दिया गया है। पटना नगर निगम के टॉल फ्री नंबर 155304 पर कॉल कर लोग मैनहोल की शिकायत दर्ज करेंगे। इसके बाद "मैनहोल एंबुलेंस" उस समस्या को दूर करेगा।