पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, भाई बोले-300 मीटर दूर थाना, 2 घंटे बाद पहुंची पुलिस, 2018 में बेटे गुंजन की भी हत्या हुई थी
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज वारदात में राज्य के जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास हुई। हमले के समय वे खुद गाड़ी ड्राइव कर बांकीपुर क्लब से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अपने अपार्टमेंट के गेट के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने सिर में गोली....

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज वारदात में राज्य के जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास हुई। हमले के समय वे खुद गाड़ी ड्राइव कर बांकीपुर क्लब से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अपने अपार्टमेंट के गेट के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने सिर में गोली मार दी।
इलाज के दौरान हुई मौत
परिजन तत्काल उन्हें हॉस्पिटल ले गए लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना रात करीब 11:30 बजे की है।मृतक के भाई शंकर खेमका ने बताया, “घटना स्थल से गांधी मैदान थाना महज 300 मीटर की दूरी पर है, फिर भी पुलिस घटनास्थल पर 2 घंटे की देरी से पहुंची। हमने खुद पुलिस को सूचना दी, फोन रिसीव नहीं हुआ, अंततः ADG मुख्यालय को कॉल कर सूचना दी।”वहीं परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता को लेकर तीखी नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि लालू यादव के शासन को जंगलराज कहा जाता था, लेकिन आज का सिस्टम और भी भयावह हो गया है।
अपराधियों की तलाश में जुटी STF और FSL टीम
वारदात की गंभीरता को देखते हुए FSL की टीम, STF और सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे। पटना SSP और सिटी SP ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित की है।गौरतलब है कि 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कर दी गई थी। तब भी वे अपने कॉटन फैक्ट्री के पास गोली के शिकार हुए थे।गोपाल खेमका के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। एक बेटा IGIMS में डॉक्टर है, जबकि बेटी लंदन में रहती हैं। उनके व्यवसायों में पेट्रोल पंप, फैक्ट्री और अस्पताल शामिल हैं। बांकीपुर क्लब के वे डायरेक्टर भी थे।
पुलिस की सुस्ती पर फूटा गुस्सा
घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि 1 घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। परिजनों ने घटना की सूचना पटना पुलिस को देने की कोशिश की, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। फिर ADG मुख्यालय कुंदन कृष्णन को फोन कर घटना की सूचना दी। इसके बाद पटना पुलिस हरकत में आई।घटना की सूचना मिलने के बाद SSP, सिटी SP, सांसद पप्पू यादव और दूसरे लोग उनके घर पहुंचे। मौके पर FSL की टीम भी पहुंची है। इसके साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर STF को लगाया गया है।