अरवल में प्रेम प्रसंग में दोहरी मौत: नाबालिग प्रेमी ने छात्रा को मारी गोली, फिर खुद को उड़ाया
बिहार के अरवल जिले में प्रेम प्रसंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार को एक नाबालिग प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना सदर थाना क्षेत्र के खनगाह रोड स्थित खादी भंडार के पास खनगाह रोड मोहल्ले में हुई।मिली जानकारी के अनुसार, मृतक लड़की 11वीं की छात्रा थी और आरोपी लड़का उसी के परिवार से रिश्तेदार था....

बिहार के अरवल जिले में प्रेम प्रसंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार को एक नाबालिग प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना सदर थाना क्षेत्र के खनगाह रोड स्थित खादी भंडार के पास खनगाह रोड मोहल्ले में हुई।मिली जानकारी के अनुसार, मृतक लड़की 11वीं की छात्रा थी और आरोपी लड़का उसी के परिवार से रिश्तेदार था। लड़का पास ही की मिठाई दुकान में काम करता था और अक्सर लड़की के घर आता-जाता था।
तीसरी मंजिल पर ले जाकर मारी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर के समय लड़का लड़की के घर पहुंचा और उसे बात करने के बहाने तीसरी मंजिल की तरफ ले गया। जैसे ही दोनों सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे, लड़के ने लड़की को दो गोलियां मार दी। इसके बाद उसने खुद के सिर में भी गोली मार ली। बता दें कि पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखे और एक देसी कट्टा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि लड़की शादी से इंकार कर रही थी जो लड़के को नागवार गुजरा और गुस्से में प्रेमी ने यह खौफनाक कदम उठाते हुए पहले अपनी प्रेमिका को और फिर खुद को गोली मार ली।