पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मेल आते ही मचा हड़कंप,जांच में फर्जी निकली; देशभर के कई एयरपोर्ट पर फैला खौफ

राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से अफरातफरी मच गई। रविवार देर शाम एक ईमेल के जरिए एयरपोर्ट प्रशासन को धमकी भेजी गई, जिसमें दावा किया गया कि एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक रखे गए हैं, जो कभी भी फट सकते हैं।धमकी मिलते ही सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तत्काल कार्रवाई की और एयरपोर्ट परिसर की बारीकी से तलाशी ली गई। हालांकि, कहीं ..

पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मेल आते ही मचा हड़कंप,जांच में फर्जी निकली; देशभर के कई एयरपोर्ट पर फैला खौफ

राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से अफरातफरी मच गई। रविवार देर शाम एक ईमेल के जरिए एयरपोर्ट प्रशासन को धमकी भेजी गई, जिसमें दावा किया गया कि एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक रखे गए हैं, जो कभी भी फट सकते हैं।धमकी मिलते ही सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तत्काल कार्रवाई की और एयरपोर्ट परिसर की बारीकी से तलाशी ली गई। हालांकि, कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और यह धमकी फर्जी पाई गई।

पटना एयरपोर्ट थाना में केस दर्ज, 
बता दें कि इस मामले में हवाई अड्डा थाने में शिकायत दर्ज हुई है। बताया जाता है कि पटना एयरपोर्ट के निदेशक को मेल आईडी [email protected] से धमकी दी गई है। 28 जून की रात में मेल आया था। 29 जून को इस पर एयरपोर्ट प्रशासन ने नोटिस लिया। धमकी को देखते हुए हवाई अड्डे की जांच शुरू की गई। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई।

सुरक्षा एजेंसियां इसे हल्के में नहीं ले रहीं
बता दें कि पुलिस अब ईमेल के तकनीकी स्रोत का पता लगा रही है—कि यह मेल कहां से भेजा गया, किसने भेजा, और मंशा क्या थी? प्रारंभिक जांच में इसे शरारती हरकत माना जा रहा है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसे हल्के में नहीं ले रहीं। जानकारी के लिए बता दें कि  पटना एयरपोर्ट इकलौता एयरपोर्ट नहीं है, जिसे बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले भी देश के कई एयरपोर्ट पर ऐसे ही फर्जी मामले सामने आ चुके हैं।

धमकी भी फर्जी ही निकला
पिछले 36 घंटों में देश के कई एयरपोर्ट पर ऐसी धमकियों ने अफरातफरी मचाई है।  उत्तर प्रदेश के आगरा एयरपोर्ट को सोमवार को एक ईमेल मिला, जिसमें विस्फोटक होने का दावा किया गया था। हालांकि, यह धमकी भी फर्जी ही निकला। आगरा पुलिस ने शाहगंज थाने में मामला दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौंपी।ठीक इसी तरह मध्य प्रदेश के कई एयरपोर्ट को धमरी भरे ईमेल मिले।