बिहार के वैभव सूर्यवंशी को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार,द्रौपदी मुर्मू बोलीं-ये तो अभी शुरुआत है..आपको देखकर बाकी बच्चे सीखेंगे
क्रिकेट जगत में बेहद कम उम्र में अपनी पहचान बनाने वाले बिहार के होनहार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने वाले वैभव इस सम्मान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।इस सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए वैभव बुधवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे। इसी वजह से वे आज विजय हजारे ट्रॉफी में............
क्रिकेट जगत में बेहद कम उम्र में अपनी पहचान बनाने वाले बिहार के होनहार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने वाले वैभव इस सम्मान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।इस सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए वैभव बुधवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे। इसी वजह से वे आज विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ बिहार का दूसरा मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में छक्कों की बरसात
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा छक्के लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने उन्हें देश के सबसे चर्चित युवा खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है।दो दिन पहले विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वैभव ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। प्लेट ग्रुप के इस मुकाबले में, रांची के JSCA ओवल ग्राउंड पर खेलते हुए वैभव ने महज 36 गेंदों में शतक जड़ दिया।इस मुकाबले में बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने 32 गेंदों में और झारखंड के ईशान किशन ने 33 गेंदों में शतक लगाया था, लेकिन वैभव की पारी ने इतिहास रच दिया।
लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक
इस शानदार पारी के साथ वैभव सूर्यवंशी लिस्ट-A क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।जहूर इलाही ने साल 1986 में विल्स कप के दौरान पाकिस्तान ऑटोमोबाइल्स की ओर से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ शतक लगाया था। तब उनकी उम्र 15 साल 209 दिन थी। वैभव ने उनसे भी कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की
वहीं अवॉर्ड देने के बाद अपने भाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'वैभव सूर्यवंशी ने कड़ी प्रतिस्पर्धा और अनेक प्रतिभा वाले क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई है। अनेक रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। मुझे विश्वास है कि आपके जैसे प्रतिभाशाली बच्चे निरंतर अच्छा काम करते रहेंगे। ये तो अभी शुरुआत है। आपको देखकर बाकी बच्चे सीखेंगे और फॉलो करेंगे।













