बिहार में पछुआ हवा से बढ़ी ठंड, 10 मीटर विजिबिलिटी, फ्लाइट-ट्रेन लेट

बिहार में पछुआ हवाओं के तेज होने से ठंड और अधिक बढ़ गई है। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में घने कोहरे और कोल्ड-डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पटना, जहानाबाद समेत कई जिलों में सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जहां विजिबिलिटी घटकर 10 मीटर तक पहुंच गई।मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों तक इसी तरह की स्थिति बनी रह सकती है। राज्य के 10.....

बिहार में पछुआ हवा से बढ़ी ठंड, 10 मीटर विजिबिलिटी, फ्लाइट-ट्रेन लेट

बिहार में पछुआ हवाओं के तेज होने से ठंड और अधिक बढ़ गई है। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में घने कोहरे और कोल्ड-डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पटना, जहानाबाद समेत कई जिलों में सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जहां विजिबिलिटी घटकर 10 मीटर तक पहुंच गई।मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों तक इसी तरह की स्थिति बनी रह सकती है। राज्य के 10 जिलों में घने कुहासे का अलर्ट जारी किया गया है।

सहरसा सबसे ठंडा, कई जिलों में कोल्ड-डे
बता दें कि बीते 24 घंटों में सहरसा 6.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा जिला रहा।भागलपुर: 7.6 डिग्री,गया: 8.5 डिग्री। वहीं पटना में न्यूनतम 12.6 डिग्री, अधिकतम 18.4 डिग्री,किशनगंज में अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । गौरतलब हो कि गुरूवार को  पूर्णिया, भागलपुर, गया और मधुबनी में कोल्ड-डे जैसी स्थिति दर्ज की गई। वहीं घने कोहरे का असर हवाई सेवाओं और रेल यातायात पर भी पड़ा। कम विजिबिलिटी के कारण बेंगलुरु–पटना और हैदराबाद–पटना की एक-एक जोड़ी उड़ानें रद्द रहीं, जबकि 11 जोड़ी विमान देरी से संचालित हुए तो वहीं  गुरुवार को 14 एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों लेट चलीं।

क्यों बढ़ी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार में दिख रहा है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट संभव है। वहीं 27 और 28 दिसंबर को राज्य के कुछ स्थानों पर घना कोहरा और कोल्ड डे जैसी स्थिति होने की संभावना है। 29 और 30 दिसंबर को पश्चिम भाग के एक-दो स्थानों पर घना कोहरा और कोल्ड डे होने की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले पांच दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। राज्य के उत्तर, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व भागों के कुछ स्थानों पर घना कुहासा और बाकी हिस्सों के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।