STET 2025 विवादों में घिरा: सैकड़ों अभ्यर्थियों ने पटना में किया प्रदर्शन, संशोधित रिजल्ट की मांग
राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 का परिणाम जारी होते ही विवादों में घिर गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा असफल घोषित किए गए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने पटना स्थित बोर्ड कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि गलत उत्तर कुंजी के आधार पर मूल्यांकन कर परिणाम जारी किया गया, जिससे बड़ी संख्या ....
राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 का परिणाम जारी होते ही विवादों में घिर गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा असफल घोषित किए गए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने पटना स्थित बोर्ड कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि गलत उत्तर कुंजी के आधार पर मूल्यांकन कर परिणाम जारी किया गया, जिससे बड़ी संख्या में योग्य अभ्यर्थी फेल हो गए।
संशोधित रिजल्ट की मांग को लेकर धरना
अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में STET अभ्यर्थी बोर्ड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए इलाके में यातायात भी प्रभावित रहा। हालात को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए बज्र वाहन भी मंगवाया गया, हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण बना रहा और छात्र नारेबाजी के जरिए अपनी बात रखते रहे।
आपत्तियों की अनदेखी का आरोप
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि STET परीक्षा में कई प्रश्नों के उत्तर गलत थे। इस संबंध में अभ्यर्थियों ने समय रहते उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज कराई थीं, लेकिन बोर्ड ने उन आपत्तियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और बिना संशोधन के ही अंतिम परिणाम जारी कर दिया।छात्रों का दावा है कि यदि सही उत्तरों के अनुसार मूल्यांकन किया जाता, तो वे परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकते थे।छात्रों ने बोर्ड से मांग की कि गलत उत्तरों के लिए उचित अंक जोड़ते हुए जल्द से जल्द संशोधित परिणाम जारी किया जाए, ताकि वे शिक्षक पात्रता परीक्षा के अगले चरण में भाग ले सकें।
छात्रों का बयान
धरनास्थल पर मौजूद STET अभ्यर्थियों ने कहा,'हमने समय रहते उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन बोर्ड ने उसे अनदेखा कर दिया। बोर्ड की गलती की सजा छात्रों को नहीं मिलनी चाहिए।फिलहाल, बोर्ड की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।जानकारी के लिए बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 5 जनवरी को राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 का रिजल्ट जारी किया था। पेपर-1 और पेपर-2 मिलाकर कुल 4.42 लाख अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिए थे, जिसमें 2.56 लाख अभ्यर्थी पास हुए थे।













