बिहार सक्षमता परीक्षा 4 का परिणाम घोषित, 4,932 शिक्षक पास,काउंसलिंग जल्द
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सक्षमता परीक्षा (चतुर्थ), 2025 का परिणाम शनिवार को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि यह परीक्षा राज्य के स्थानीय निकायों में कार्यरत शिक्षकों की शैक्षणिक एवं विषयगत योग्यता के आकलन हेतु आयोजित की गई थी।यह परीक्षा प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर (कक्षा 1 से 12) तक के शिक्षकों के लिए आयोजित.................
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सक्षमता परीक्षा (चतुर्थ), 2025 का परिणाम शनिवार को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि यह परीक्षा राज्य के स्थानीय निकायों में कार्यरत शिक्षकों की शैक्षणिक एवं विषयगत योग्यता के आकलन हेतु आयोजित की गई थी।यह परीक्षा प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर (कक्षा 1 से 12) तक के शिक्षकों के लिए आयोजित की गई थी। सभी अभ्यर्थी अपना परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से देख सकते हैं।
परीक्षा परिणाम का संक्षिप्त विवरण
समिति के अनुसार, यह परीक्षा 24 से 27 सितंबर 2025, 12 अक्टूबर 2025 तथा 22 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 14,936 शिक्षक अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 4,932 शिक्षक सफल घोषित किए गए हैं। इस प्रकार परीक्षा का कुल उत्तीर्णता प्रतिशत 33.02 रहा।इस परीक्षा में कुल 8,501 महिला शिक्षक और 6,435 पुरुष शिक्षक शामिल हुए थे। सफल घोषित शिक्षकों में 2,725 महिला शिक्षक और 2,207 पुरुष शिक्षक शामिल हैं। समिति ने स्पष्ट किया है कि जारी किया गया परिणाम पूरी तरह से प्रोविजनल है। परिणाम प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सफल शिक्षकों की काउंसलिंग कराई जाएगी, जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी।
परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे
सक्षमता परीक्षा पटना के बापू परीक्षा परिसर स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्र में आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें भाषा से 30, सामान्य अध्ययन से 40 और संबंधित विषय से 80 प्रश्न शामिल थे। न्यूनतम उत्तीर्णांक सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत, BC के लिए 36.5 प्रतिशत, EBC के लिए 34 प्रतिशत, SC/ST, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए 32 प्रतिशत निर्धारित किया गया था।
सक्षमता परीक्षा-5 अंतिम चरण होगा
समिति अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता परीक्षा (पंचम चरण) का आयोजन जनवरी–फरवरी 2026 के दौरान किया जाएगा, जो इस परीक्षा श्रृंखला का अंतिम चरण होगा।बिहार बोर्ड ने आज से Document Verification System (DVS) को भी लागू कर दिया है। इस नई डिजिटल व्यवस्था के माध्यम से बिहार बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के मैट्रिक, इंटर, शिक्षक पात्रता परीक्षा, डीएलएड तथा सक्षमता परीक्षा से संबंधित प्रमाण पत्र एवं अंकपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन अब तेज़, सरल और पारदर्शी तरीके से किया जा सकेगा।













