शिक्षकों की नई पोस्टिंग प्रक्रिया में तेजी,16 से 31 दिसंबर तक पसंदीदा स्कूलों में होगी तैनाती
बिहार सरकार ने राज्य के 27,171 शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया तेज कर दी है। ये सभी शिक्षक 16 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच अपनी पसंद के स्कूलों में पदस्थापित कर दिए जाएंगे।शिक्षा विभाग ने इस संबंध में अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र द्वारा विस्तृत मार्गदर्शिका जारी की है। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षकों से 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक पांच-पांच प्रखंडों के विकल्प लिए जाएंगे।ये विकल्प जिला प्रशासन के माध्यम से प्राप्त किए,,
बिहार सरकार ने राज्य के 27,171 शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया तेज कर दी है। ये सभी शिक्षक 16 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच अपनी पसंद के स्कूलों में पदस्थापित कर दिए जाएंगे।शिक्षा विभाग ने इस संबंध में अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र द्वारा विस्तृत मार्गदर्शिका जारी की है। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षकों से 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक पांच-पांच प्रखंडों के विकल्प लिए जाएंगे।ये विकल्प जिला प्रशासन के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे। विकल्पों के आधार पर 10 से 15 दिसंबर के बीच प्रखंड आवंटन होगा।इसके बाद विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इंटर-डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर प्रक्रिया
विधानसभा चुनाव से पहले प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक के शिक्षकों से इंटर-डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर के आवेदन ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर लिए गए थे। उस समय ट्रांसफर के लिए 41684 शिक्षकों ने तीन-तीन जिलों का विकल्प दिये थे।इसके बाद 24732 शिक्षकों को विकल्प वाले जिले आवंटन कर दिये गये।जिन शिक्षकों को मांगे गये जिलों में कोई नहीं मिला तो फिर अन्य तीन जिलों का विकल्प के साथ एक बार फिर आवेदन मांगे गये। इसमें 9849 शिक्षकों ने आवेदन किये थे। इसमें से दो दिन पहले 2439 शिक्षकों को जिला आवंटन मिला। इस तरह कुल मिलाकर कुल 27,732 शिक्षकों को जिला आवंटित कर दिये गये हैं।
प्रखंड व विद्यालय आवंटन ऐसे होगा
शिक्षकों की तरफ से दिये गये प्रखंडों के विकल्प में से किसी एक प्रखंड का आवंटन मिलेगा। इसके बाद स्कूलों को आवंटित किया जायेगा।शिक्षकों के द्वारा दिए गए पाँच विकल्पों में से किसी एक प्रखंड का चयन किया जाएगा।इसके बाद उस प्रखंड में उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर विद्यालय आवंटन किया जाएगा।यदि किसी शिक्षक के चुने गए पाँचों प्रखंडों में रिक्तियां नहीं होंगी, तो उन्हें जिले के अन्य प्रखंड में पदस्थापित किया जाएगा।जो शिक्षक प्रखंड विकल्प नहीं भरेंगे, उनका जिला आवंटन स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा।अपर मुख्य सचिव के अनुसार, जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित स्थापना समिति सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रखंडवार रिक्तियों का मूल्यांकन कर विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण करेगी।













